New Parliament

Parliament Security: संसद की सुरक्षा में हुई चूक, लोकसभा कार्यवाही के दौरान दो लोग संसद में घूसे

Parliament Security: सांसदों ने दोनों को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया

नई दिल्ली, 13 दिसंबरः Parliament Security: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया हैं। दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो अज्ञात शख्स अचानक सदन में घुस गए। कहा जा रहा है कि ये दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। सांसदों ने दोनों को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।

इस घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दो युवक दर्शक गैलरी से कूदे और उनके द्वारा कुछ फेंका गया, जिससे गैस निकल रही थी। सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। अधीर रंजन ने आगे कहा कि, यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है क्योंकि आज हम उन लोगों की पुण्य तिथि मना रहे हैं, जिन्होंने 2001 में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

क्या आपने यह पढ़ा… VCW workshop: वी सी डब्लू में अभिप्रेरणा वर्कशॉप का हुआ उद्घाटन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें