Okha-Gorakhpur Express: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, जानिए…

Okha-Gorakhpur Express: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस की गयी बहाल: 14 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

राजकोट, 13 दिसंबरः Okha-Gorakhpur Express: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में स्थित बाराबंकी यार्ड रिमोडेलिंग कार्य के चलते रेल ओखा-गोरखपुर और गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस जिसे पहले 14 जनवरी 2024 तक रद्द किया गया था। वह अब रद्द होने की जगह आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। विवरण इस प्रकार है:

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

ट्रेन नं 15046 ओखा-गोरखपुर एक्स्प्रेस 17 दिसंबर 2023, 24 दिसंबर 2023, 31 दिसंबर 2023, 07 जनवरी 2024 और 14 जनवरी 2024 को तथा ट्रेन नं 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 14 दिसंबर 2023, 21 दिसंबर 2023, 28 दिसंबर 2023, 04 जनवरी 2024 और 11 जनवरी 2024 को अब रद्द होने की जगह आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, वाराणसी सिटी, भटनी और गोरखपुर होकर चलेगी।

जिन स्टेशनों पर यह ट्रेनें नहीं जाएगी उसमें ऐशबाग, बादशाह नगर, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशन शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Parliament Security: संसद की सुरक्षा में हुई चूक, लोकसभा कार्यवाही के दौरान दो लोग संसद में घूसे

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें