Vasant womens college

Vasant women’s college varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय के एलुमिनाई एसोसिएशन के जनरल बॉडी की बैठक संपन्न

Vasant women’s college varanasi: पुरातन छात्रा संगठन द्वारा स्मार्ट क्लास रूम हेतु महाविद्यालय को 3.50 लाख का अनुदान देने की घोषणा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 जनवरी: Vasant women’s college varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय (Vasant women’s college varanasi), राजघाट फोर्ट, वाराणसी के एल्यूमनाई एसोसिएशन द्वारा महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम और कंप्यूटर सिस्टम के विकास हेतु 3.50 लाख रूपये अनुदान दिया जायेगा। उक्त आशय की घोषणा पुरातन छात्रा संगठन के जनरल बॉडी की बैठक में की गयी।

विड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए महाविद्यालय (Vasant women’s college varanasi) के पुरातन छात्रा संगठन की जनरल बॉडी की बैठक गूगल मीट एप के माध्यम से वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित की गई। महाविद्यालय (Vasant women’s college varanasi) की प्राचार्य एवं एल्यूमनाई एसोसिएशन की संरक्षक प्रो. अलका सिंह ने सभी एल्यूमनाई सदस्यों का स्वागत किया।

एल्युमीनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. शीला सिंह ने एल्यूमनाई एसोसिएशन का परिचय दिया। एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. उषा वर्मा तथा सचिव डॉ. अर्चना तिवारी ने एजेंडा पर चर्चा किया। इस बैठक में कुछ प्रमुख निर्णय लिए गए जो इस प्रकार हैं-

क्या आपने यह पढ़ा….. Google training varanasi: पत्रकारिता में तथ्य सत्यापन तथ्य संकलन से ज्यादा महत्वपूर्ण: डॉ अर्चना कुमारी

बैठक में एल्यूमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष के रूप में डॉ. शीला सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. उषा वर्मा, सचिव डॉ. अर्चना तिवारी, संयुक्त सचिव डॉ. पुनीता पाठक, कोषाध्यक्ष डॉ. परवीन सुल्ताना, ऑडिटर डॉ. श्रेया पाठक का चयन किया गया। एल्यूमनाई एसोसिएशन बोर्ड में डॉ. रचना पाण्डेय और डॉ. सीमा पाण्डेय को सदस्य मनोनीत किया गया।

  • बुनियादी जीवन समर्थन के लिए एक ‘सीपीआर कार्यशाला’ आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।
  • पुरातन छात्रा संगठन द्वारा 3.5 लाख की राशि महाविद्यालय (Vasant women’s college varanasi) को प्रदान की जाएगी, जिसके सहयोग से दो स्मार्ट कक्षाओं का निर्माण किया जाएगा और शेष राशि से कंप्यूटर तथा सहायक उपकरण खरीद कर महाविद्यालय में स्थित कंप्यूटर लैब को दिया जाएगा।
  • आगामी पुरातन छात्रा सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रमुख मुद्दों एवं योजनाओं पर विचार किया गया।
  • संस्थागत सामाजिक दायित्व के तहत होली से पहले वृद्धाश्रम, सारनाथ का दौरा किया जाएगा।

एल्यूमनाई के सभी सदस्यों ने संगठन के विकास में हर तरह से अपनी भूमिका निभाने एवं सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुनीता पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रेया पाठक ने किया। इस बैठक में लगभग 150 एल्यूमनाई के सदस्य उपस्थित रहे।

Hindi banner 02