corona image

Corona new case in gujarat: राज्य में जारी कोरोना का कहर, नए 23 हजार से अधिक मामले दर्ज

Corona new case in gujarat: राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,29,875 पर पहुंच गई

गांधीनगर, 22 जनवरीः Corona new case in gujarat: गुजरात में कोरोना के मामलों में इजाफा होते जा रहा है। आज कोरोना संक्रमण के नए 23,150 मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 15 मरीजों की मौत भी हुई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10,103 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में शनिवार को कोरोना के नए 23,150 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में दर्ज नए 23,150 मामलों में अहमदाबाद में सर्वाधिक 8,332 मामले सामने आए हैं। वहीं वड़ोदरा में नए 3,709 मामले, सूरत में नए 2,488 मामले, राजकोट में नए 2,029 मामले, गांधीनगर में नए 874 मामले और भावनगर में नए 436 मामले सामने आए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Vasant women’s college varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय के एलुमिनाई एसोसिएशन के जनरल बॉडी की बैठक संपन्न

राज्य में अब तक 1,29,875 मरीज उपचाराधीन है जिसमें से 244 मरीजों की हालत काफी नाजुक है उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया हैं। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 10,230 मरीजों की मौत हुई हैं। राज्य में दर्ज नई 15 मौतों में से अहमदाबाद में सर्वाधिक 6 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं सूरत में 4, भावनगर में 3, राजकोट और नवसारी में 1-1 मौतें दर्ज की गई हैं।

Hindi banner 02