Google training varanasi: पत्रकारिता में तथ्य सत्यापन तथ्य संकलन से ज्यादा महत्वपूर्ण: डॉ अर्चना कुमारी

Google training varanasi: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग में फैक्ट चेक पर आयोजित हुई एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 जनवरीः Google training varanasi: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग की तरफ से “फैक्ट चेक व फेक न्यूज़” विषय पर एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में बतौर विशेषज्ञ उपस्थित जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अर्चना कुमारी ने विद्यार्थियों को तथ्य सत्यापन से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया।

उन्होंने मीडिया में प्रसारित खबरों की पुष्टि के लिए विभिन्न वेबसाइट की जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने फेक न्यूज़, फेक इमेज व वीडियो से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्रश्नोत्तरी सत्र में पूरा किया।

क्या आपने यह पढ़ा….. CR mega block: ठाणे और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर रहेगा 14 घंटे का ब्लॉक

एकदिवसीय वर्कशॉप को जनसंचार विभाग ने अपने साप्ताहिक “शनिवार वार्ता” के तहत आयोजित किया। वर्कशॉप के संयोजक प्रोफेसर संदीप सिंह, विभागाध्यक्ष व डीन, जनसंचार विभाग, समन्वयक डॉ अविनाश चन्द्र सुपकर रहे। अतिथि का स्वागत डॉ गौरव शाह व कार्यक्रम का संचालन डॉ ईशान त्रिपाठी ने किया।

Hindi banner 02