Varanasi voter awareness program

Varanasi voter awareness program: वाराणसी में नारी शिक्षा चौपाल एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Varanasi voter awareness program: राष्ट्र निर्माण के लिए 7 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु दिलाया गया शपथ

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 08 फरवरी: Varanasi voter awareness program: राजातालाब बीआरसी आराजीलाइन में मंगलवार को नारी सशक्तिकरण के तहत नारी शिक्षा चौपाल एवं मतदाता जागरूकता (Varanasi voter awareness program) संबंधी संयुक्त कार्यक्रम हुआ। इसमें शिक्षिकाओं ने सुंदर-सुंदर रंगोली बनाते हुए नारी शिक्षा चौपाल एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित संकुलवार स्टाल लगाकर के अपनी सेल्फी प्वाइंट, पोस्टर एवं स्लोगन का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने सराहना किया। इसके अलावा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा एवं भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राकेश सिंह ने नारी शिक्षा एवं नारी स्वावलंबन पर बल दिया। आपने नारी के सम्मान करने के लिए सभी से आग्रह किया एवं नारी को पूजने के लिए सभी को प्रेरित किया।

डॉ राकेश ने राष्ट्र निर्माण के लिए 7 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ दिलवाया। खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन शशि कांत श्रीवास्तव ने नारी शिक्षा चौपाल में आए सभी शिक्षिकाओं और आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नारी ईश्वर की वरदान है। जहां इनका सम्मान होता है वहां देवी देवताओं का वास होता है। अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने से सही और मजबूत सरकार बनती है।

क्या आपने यह पढ़ा…… Five Day Guiding Camp: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में पंच दिवसीय गाइडिंग शिविर

नारी सम्मान मे एआरपी अनिल तिवारी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर गीत, कविता, नुक्कड़ नाटक तथा बहुत ही सुंदर कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर की अध्यापिका स्वेता राय द्वारा निर्देशित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सबने सराहना किया। इस अवसर पर छात्राओं ने जूडो कराटे का प्रदर्शन किया तथा इसके अलावा नारी शिक्षा पर एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर राकेश सिंह ने आराजीलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिकाओं को तथा मीना मंच के पावर एंजेल छात्राओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से परमा विश्वास, राजबली, बृजेश तिवारी, अनिल तिवारी, अरविंद सिंह भाई जी, चंद्रमणि पांडे, राजदेव राम, आंचल पटेल, ममता पटेल, यशोदा, नंदा, सुधारानी, शालिनी, वेणु अग्रवाल, कीर्ति साहनी, सुनैना सिंह तथा रमेश त्रिपाठी इत्यादि शिक्षिकाएं तथा 16 संकुल के नोडल संकुल अरविंद सिंह, विवेक यादव, उमानाथ, चंद्र प्रकाश यादव, रामदुलार, प्रमोद, संतोष आदि उपस्थित रहे।

Hindi banner 02