Varanasi 3

Varanasi plantation public participation campaign: वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के ए.एच.पी घटक की परियोजना के तहत वन महोत्सव के आयोजन में किया गया पौधारोपण

Varanasi plantation public participation campaign: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा हरी भरी काशी जनसहभागिता अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के ए.एच.पी. घटक की परियोजना के अंतर्गत वन महोत्सव के आयोजन में किया गया पौधारोपण

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 16 जुलाईः Varanasi plantation public participation campaign: वाराणसी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में वृक्षारोपण जनसहभागिता अभियान गत दिनों प्रारंभ किया गया। इसके अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधा रोपण का कार्य निर्वाध गति से सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान को जनसहभागिता के द्वारा जनांदोलन बनाने का यह एक स्तुत्य प्रयास हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….CR Q series relay production: भायखला में क्यू-सीरीज़ रिले उत्पादन का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य आम जनमानस की सहभागिता से पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है, वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा हरी भरी काशी जनसहभागिता अभियान का शुभारंभ पहली जुलाई को किया गया। इस दौरान पौधरोपण कार्यक्रम में समस्त उच्चाधिकारियों की उत्साह पूर्वक भागीदारी रही। यह अभियान 31 जुलाई तक माहपर्यंत गतिमान रहेगा।

IMG 20220716 WA0001

वृृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा हरी भरी काशी जनसहभागिता अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के ए.एच.पी. घटक की परियोजना हेतु 15 जुलाई को हरहुआं पीएमएवाई में वन महोत्सव के आयोजन में वीडीए के निर्माण अनुभाग के उच्चाधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा वृहद पौधरोपण किया गया। वृक्ष रोपित कर उनकी जिवित्ता सुनिश्चित करते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु संकल्पित कराया गया।

इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा माह पर्यंत शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु दैनिक रूप से पौधे रोपित किए जा रहे हैं। जिनमें मुख्यतः सागवान, शीशम, कंजी, प्रासोपिस, गोल्डमोहर, पेल्टाफोरम, हर सिंगार, गुड़हल, अशोक, चाँदनी, कनेर इत्यादि पौधों का रोपण किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर हरी भरी काशी जनसहभागिता अभियान वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत प्राधिकरण में विभिन्न प्रयोजनों से आने वाले आम जनमानस को जीवदायी वृक्ष उपहार स्वरूप भेंट करते हुए वृक्ष को रोपित कर, उनकी जिवित्ता सुनिश्चित करते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु संकल्पित कराया गया।

Hindi banner 02