Isha duhan

Varanasi Master Plan 2031: वाराणसी महायोजना 2031 पर सुझाव / आपत्ति देने की तिथि बढ़ी

Varanasi Master Plan 2031: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस के आपत्ति / सुझाव हेतु प्रकाशित एवं प्रदर्शित वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 पर सुझाव / आपत्ति देने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022

  • आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोविड 19 के कारण बढ़ी तिथि

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 फ़रवरी:
Varanasi Master Plan 2031: वाराणसी महायोजना 2031 पर आम जनता की सुझाव और आपत्ति देने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई . वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन के निर्देश पर पूर्व की निर्धारित तिथि 05 फरवरी को बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई .

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएस प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की 126वीं बैठक दिनांक 28.12.2021 को स्वीकृति के उपरांत महायोजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देते हुये जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव हेतु 05.01.2022 को प्रकाशित किया गया था।

प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार वर्तमान समय में विधानसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने तथा नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण एवं जन सामान्य के व्यस्तता के दृष्टिगत आपत्ति एवं सुझाव हेतु तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त सुझाव के क्रम में दिनांक 5.2.2022 से दिनांक 31.3.2022 तक की समय अवधि में जन सामान्य से विभिन्न स्रोतों से आपत्तियों एवं सुझाव को प्राप्त किए जाने हेतु उपाध्यक्ष द्वारा समय वृद्धि प्रदान की गई है। वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 को बोर्ड के द्वारा अनुमोदित ड्राफ्ट ,प्राधिकरण की वेबसाइट www.vdavns.com पर उपलब्ध कराया गया है।

वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय – हेल्पडेस्क पटल, उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय रामनगर, नगर पालिका कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), उप जिलाधिकारी कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के अतिरिक्त वाराणसी नगर निगम के सिगरा स्थित कार्यालय में भी प्रदर्शनी के रूप में आम जनमानस के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रदर्शनी स्थल पर भी आपत्ति/सुझाव प्राधिकरण के तैनात कार्मिकों को प्राप्त कराये जा सकते है।

उक्त प्रदर्शनी स्थलों पर वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के कार्मिकों की तैनाती की गयी है, जिनसे संपर्क करते हुये वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट के विषय में कोई भी जानकारी प्राप्त करते हुये ड्राफ्ट महायोजना के संबंध में आपत्ति / अब दिनाँक 31-03-2022 तक प्रदान किये जा सकते है। वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 पर आपत्ति / सुझाव ईमेल vdavaranasi@gmail.com, डाक तथा प्रदर्शनी स्थलों पर हाथों हाथ भी दिये जा सकते है।

क्या आपने यह पढ़ा… RSMT Varanasi: वाराणसी के राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित हुआ वेबिनार

Hindi banner 02