mass marriage varanasi

Varanasi mass marriage: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे 315 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न

Varanasi mass marriage: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, सम्पन्न वैवाहिक जन कार्यक्रम मे समस्त विकास खंडो मे लोगों की उमड़ी भारी भीड़

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 दिसंबर:
Varanasi mass marriage: जनपद मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, समस्त विकास खण्डो में कुल 315 जोड़ों का विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया है । विकास खण्ड आराजीलाइन के 31 जोड़ो एवं सेवापुरी के 26 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड आराजीलाइन परिसर में विधायक सुनील सिंह पटेल, की उपस्थिति मे संपन्न हुई .
विकास खण्ड चिरईगाॅव के 46 जोड़ों का विवाह एस0एस0 पब्लिक स्कूल चैबेपुर के प्रांगण में मंत्री अनिल राजभर , विकास खण्ड चोलापुर के 46 , विद्यापीठ के 17 एवं हरहुआ के 42 जोड़ों का विवाह ग्राम नकछेदपुर के मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या एवं विधायक अजगरा त्रिभुवन राम की उपस्थिति मे संपन्न हुई .
विकास खण्ड पिण्डरा के 63 एवं बड़ागाॅव के 44 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड पिण्डरा परिसर मे विधायक डा0 अवधेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हुआ। समस्त गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को अपने कर कमलो से उपहार सामग्री प्रदान करते हुए आशीष बचनों से अभिसिंचित किया गया।
इस अवसर पर सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, नामित नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास/सहायक विकास अधिकारी (स0क0) तथा विकास खण्डों के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे

103rd convocation of BHU: बी एच यू का 103 वां दीक्षांत समारोह; 14600 उपाधियां प्रदान की जायेंगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें