Varanasi Custodial death: जिला कारागार में विचाराधीन बंदी की हिरासत में मौत पर बवाल

Varanasi Custodial death: जिलाधिकारी ने दिये जिला कारागार में विचाराधीन बंदी राजेश कुमार जायसवाल का अभिरक्षा में शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जॉच का आदेश

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 फ़रवरी:
Varanasi Custodial death: जिला कारागार में बंदी की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई . कैदी की हिरासत में मौत के बाद जिला कारागार के कैदियों ने बवाल मचा दिया . बवाल को शांत करने हेतु जिलाधिकारी ने तत्काल मजिस्ट्रेट जाँच बैठा दी . जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने जिला कारागार में विचाराधीन बंदी राजेश

कुमार जायसवाल पुत्र बी0के0 जायसवाल, निवासी डी-60/88 छोटी गैबी, थाना सिगरा की जेलगार्ड की अभिरक्षा में शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में आज 25.02.2022 को उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जॉच का आदेश देते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को जॉच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि प्रकरण की विस्तृत जॉचकर अपनी जॉच आख्या एक माह के अन्दर उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Congress candidate Ajay Rai banned: कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर लगा 24 घंटे का प्रतिबंध

गौरतलब हैं कि अधीक्षक, जिला कारागार ने अपने पत्र दिनांक 25.02.2022 के अन्तर्गत जिला कारागार में विचाराधीन बंदी राजेश कुमार जायसवाल पुत्र बी0के0 जायसवाल, निवासी डी-60/88 छोटी गैबी, सिगरा, थाना सिगरा की जेलगार्ड की अभिरक्षा में श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय, कबीरचौरा मे 25.02.2022 को उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जॉच कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। जिसके परिपेक्ष में जिला मजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए।

Hindi banner 02