Varanasi 6

Varanasi campus placement: वसंत महिला महाविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

  • Varanasi campus placement: क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार ने महिलाओ के लिए बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के बढ़ते अवसर पर दी उपयोगी जानकारियां

Varanasi campus placement: करियर कॉउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल प्रकोष्ठ के कार्यक्रम से छात्राएं हुई लाभान्वित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 24 मार्च: Varanasi campus placement: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट, वाराणसी के कैरियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल प्रकोष्ठ द्वारा बैकिंग में कैरियर एवं डाटा अनालिटिक्स पर कैंपस प्लेसमेंट (Varanasi campus placement) का आयोजन किया गया। प्रारंभ में महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. अलका सिंह ने अतिथि वक्ता बैंकिंग एक्सपर्ट अभिषेक कुमार का स्वागत किया। आपने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, डिज़िटल क्रांति के बाद बैंकिंग क्षेत्र में महिलाओ के लिए रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैँ। इस दिशा में यह कार्यक्रम छात्राओं हेतु बहुत लाभदायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम (Varanasi campus placement) के मुख्य वक्ता अभिषेक कुमार, बिजनेस प्रमुख एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, इमारटिकस लरनिंग ने छात्र-छात्राओं को बैकिंग क्षेत्र में कैरियर के अवसर से परिचित कराए। उन्होंने कहा कि इमारटिकस लरनिंग बैकिंग क्षेत्र में डाटा विज्ञान का प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार देता है। इनभेस्टमेंट बैंक, करपोरेट बैंक, रिटैल बैंक जैसे कि जे पी मारगन, बारक्लेस, गोल्डमैंन सैचे, एच एस बी सी, जेनपैक्ट, आई बी एम में नौकरी कैसे एक स्नातक प्राप्त कर सकता है, इसकी पूरी जानकारी प्रदान किए।

उन्होंने आगे बताया कि स्नातक (बी ए, बी काॅम, बी एस सी) कैसे इस संस्था के प्रशिक्षण से लाभान्वित हो…. इसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात छात्राओं ने इस सत्र को अंतक्रियात्मक बनाते हुए अपने प्रश्न पूछे। professor अवसर पर एक ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन करके प्रत्याशियों का चयन किया गया। फिर उनका साक्षात्कार लिया गया। तत्पश्चात अतिंम रुप से चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण हेतु आफर लेटर दिया गया।

क्या आपने यह पढ़ा….. Diabetes patients benefits: अगर आप भी हैं डायबिटीज के मरीज तो पिएं इस चीज का पानी, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर लेवल

इस कार्यक्रम (Varanasi campus placement) में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, हरिश्चंद्र पी जी कालेज, डी ए वी पी जी कॉलेज, आर्य महिला पीजी कॉलेज, वसंत महिला महाविद्यालय, वसंत कन्या महाविद्यालय एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस रोजगार उन्मुख ऑन केंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से छात्र छात्राओं ने बैंकिंग क्षेत्र में अपने कैरियर के निर्माण की नींव रखी।

इस कार्यक्रम (Varanasi campus placement) की रूपरेखा वसंत महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ सौरभ सिंह ने तैयार किया। इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं बनारस के विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों से भाग लिये। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा मिश्र ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रंजीता मारक ने किया।

Hindi banner 02