Varanasi 4th day nomination

Varanasi 4th day nomination: वाराणसी में नामांकन के चौथे दिन 50 प्रत्याशियों ने किये नामांकन

Varanasi 4th day nomination: भाजपा , सपा, कांग्रेस ,बसपा , आप ,वी आई पी , लोकदल आदि दलों के प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामांकन

  • Varanasi 4th day nomination: वाराणसी कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र और सेवापुरी से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने भरा पर्चा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 फ़रवरी:
Varanasi 4th day nomination: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया जोशो खरोश के साथ जारी है . विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन जुलुस के कारण शहर में जगह जगह जाम की स्थिती बनी रही .नामांकन करने वाले प्रमुख लोगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र और समाजवादी पार्टी की मुलायम सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र पटेल का नामांकन उल्लेखनीय रहा

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के अंतर्गत नामांकन के चौथे दिवस बुद्धवार को 384 पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 03, 385 अजगरा (अ0जा0) से 08, 386 शिवपुर से 09, 387 रोहनिया से 05, 388 वाराणसी उत्तरी से 05, 389 वाराणसी दक्षिणी से 08, 390 कैंटोंमेंट से 06 तथा 391 सेवापुरी से 06 सहित कुल 50 नामांकन हुए। 384 पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से बाबूलाल बहुजन समाज पार्टी, श्याम लाल सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, अमरनाथ सिंह आम आदमी पार्टी ,कुल तीन प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये . 385 अजगरा (अ0जा0) से त्रिभुवन राम भाजपा, विद्या देवी बहुजन मुक्ति पार्टी, सुनील कुमार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, रीमा देवी पूर्वांचल महापंचायत, रीता कुमारी भारतीय सामाजिक क्रांति दल, महेंद्र राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल, अनूप कुमार निर्दल, रघुनाथ बहुजन समाज पार्टी साहित कुल 08 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये .

Varanasi 4th day nomination

386 शिवपुर से राजेंद्र प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल, विजय कुमार राष्ट्र उदय पार्टी, मनोज कुमार मौर्य जन अधिकार पार्टी, उषा आम जनता पार्टी (इंडिया), गिरीश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, संतोष मूरत सिंह जनसंघ पार्टी, अजय यादव आजाद भारत पार्टी (यूनाइटेड), आशीष पांडेय निर्दल, सुभाष चंद्र निर्दल सहित कुल 09 लोगों ने पर्चे दाखिल किये . 387 रोहनिया से शैलेंद्र जन अधिकार पार्टी, अरुण बहुजन समाज पार्टी, पल्लवी आम आदमी पार्टी, उर्मिला देवी बहुजन मुक्ति पार्टी, राजेश्वर प्रसाद सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सहित कुल 05 लोगों ने दाखिल किये पर्चे .

वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में लीकेज को मरम्मत करके, जल निगम ने चालू कराई जलापूर्ति

388 वाराणसी उत्तरी से रोहनी जायसवाल आम आदमी पार्टी, श्याम प्रकाश बहुजन समाज पार्टी, अंबर सिंह राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, नरेंद्र नाथ दुबे अडिग लोकदल, अशोक श्रीवास्तव राष्ट्रीय कृषक दल सहित कुल 05 लोगों ने जमा किये पर्चे . 389 वाराणसी दक्षिणी से शिव प्रसाद गुप्ता राइट टू रिकॉल पार्टी, परवेज अहमद खान ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल, पारस राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी, शाहिद जमाल निर्दल, विजय शंकर पांडे विकासशील इंसान पार्टी, दिनेश बहुजन समाज पार्टी, मुदिता इंडियन नेशनल कांग्रेस, अशोक मौलिक अधिकार पार्टी सहित कुल 08 प्रत्याशियों ने दाखिल किये पर्चे .

390 कैंटोंमेंट से राजेश कुमार मिश्र भारती कांग्रेस, संतोष कुमार मौर्य जन अधिकार पार्टी, कौशिक कुमार पांडेय बहुजन समाज पार्टी, आनन्द कुमार जनता दल यूनाइटेड, श्रीकांत आर्या बहुजन मुक्ति पार्टी, राजेश गुप्ता सम्यक पार्टी कुल 06 प्रत्याशियों ने दाखिल किये पर्चे . 391 सेवापुरी से सुनील पटेल निर्दल, अंजू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, योगीराज सिंह निर्दल, सुरेंद्र सिंह पटेल समाजवादी पार्टी, अरविंद कुमार त्रिपाठी बहुजन समाज पार्टी, सुरेंद्र जन अधिकार पार्टी सहित कुल 06 लोगों ने दाखिल किये अपने अपने पर्चे . सभी विधानसभा में कुल मिलाकर 50 लोगो ने नामांकन किया।

Hindi banner 02