Vaccination: वाराणसी में कार्य स्थलों पर 1 जून से किया जाएगा टीकाकरण

Vaccination: मनोरंजन हाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, पराड़कर भवन मैदागिन, विकास भवन सभागार, एनईआर डिविजनल हॉस्पिटल, एयरपोर्ट अथॉरिटी बाबतपुर एवं एलटी कॉलेज अर्दली बाजार कार्यस्थल को बनाया गया टीकाकरण केंद्र

  • मनोरंजन हाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पर न्यायिक प्राधिकरण के कर्मियों, पराड़कर भवन मैदागिन पर मीडिया कर्मियों टीकाकरण किया जाएगा
  • विकास भवन सभागार में विकास भवन एवं राजस्व कर्मियों, एयरपोर्ट अथॉरिटी बाबतपुर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के (Vaccination) कर्मियों टीकाकरण किया जाएगा
  • एनईआर डिविजनल हॉस्पिटल पर रेलवे के कर्मियों तथा एल टी कॉलेज अर्दली बाजार पर बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के कर्मियों का टीकाकरण (Vaccination) किया जाएगा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 30 मई: Vaccination: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर 01 जून, 2021 से कार्यस्थल पर कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा ।

Whatsapp Join Banner Eng

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि 01 जून, 2021 से कार्यस्थल को भी टीका करण (Vaccination) केंद्र बनाए गए हैं। मनोरंजन हाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पर न्यायिक प्राधिकरण के कर्मियों, पराड़कर भवन मैदागिन पर मीडिया कर्मियों, विकास भवन सभागार में विकास भवन एवं राजस्व कर्मियों, एयरपोर्ट अथॉरिटी बाबतपुर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मियों , एन ई आर डिविजनल हॉस्पिटल पर रेलवे के कर्मियों तथा एल टी कॉलेज अर्दली बाजार पर बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

इन सभी टीकाकरण (Vaccination) केंद्रों पर 50 अट्ठारह वर्ष से 44 वर्ष के कर्मियों एवं 50 पैतालीस वर्ष के ऊपर के कर्मियों का संबंधित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़े…..Makers of Modern Dalit History: मेकर्स आफ मॉडर्न दलित हिस्ट्री