Tent city in varanasi

Tent City to set up in varanasi: वाराणसी में गंगा के किनारे इस महीने बसेगा टेंट सिटी, जानें…

  • अस्सी-तुलसीघाट के समक्ष 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सजेगा आकर्षक टेंट सिटी
  • एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट में 5 कंपनियों ने दिखाई रूचि, इसमें तीन कंपनियां गुजरात की

Tent City to set up in varanasi: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के किनारे (रामनगर की ओर) बनायी जाने वाली टेंट सिटी बनाने के लिये जारी किया गया टेंडर

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 21 जुलाईः Tent City to set up in varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पर्यटकों हेतु एक नये अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। ज्ञातव्य है कि काशी में गंगा के उस पार रामनगर की ओर, गंगा नदी का किनारा अभी तक उपेक्षित रहा। जबकि टूरिज्म के दृष्टिकोण से इस क्षेत्र में वर्षों से अपार संभावनाएं छिपी रहीं।

देश का अतिविशिष्ट संसदीय क्षेत्र बनने के बाद, अब काशी के रामनगर की ओर का गांगेय तट को भी, पर्यटन के एक नये केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा पहली बार, अस्सी तुलसी घाट के उस पार रामनगर की ओर, देशी विदेशी पर्यटकों हेतु खूबसूरत टेंटों का एक नया शहर बसाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सितम्बर महीने से बसाये जाने वाले टेंट सिटी हेतु वीडीए के द्वारा ई टेंडर आज जारी कर दिया गया।

Map On tent city

वाराणसी नगर में विदेशी/स्थानीय पर्यटकों हेतु वर्तमान में ठहरने की कमी के दृष्टिगत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के किनारे (रामनगर की ओर) टेंट सिटी की परिकल्पना की जा रही है। अस्सी तुलसी घाट के समक्ष स्थित 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टेंट सिटी मानसून के उपरान्त संचालित किये जाने का प्राविधान किया जा रहा है।

उक्त परियोजना हेतु वीडीए द्वारा गत 25 अप्रैल को प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से एक्प्रेशन ऑफ इन्टरेस्ट आमंत्रित किया गया था, जिसमें 05 कंपनियों यथा. मे.लल्लूजी एंड संस, अहमदाबाद, गुजरात मे. इयाक वेंचर्स प्रा. लि., अहमदाबाद, गुजरात, मे. प्रेवेज कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लि., अहमदाबाद, गुजरात, मे. स्वामी सुखदेवानंद ट्रस्ट परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, उत्तराखंड, मे. थार कैम्पस प्रा. लि., नई दिल्ली द्वारा रुचि प्रदर्शित की गयी थी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Draupadi murmu won presidential election: भारत को मिला नया राष्ट्रपति, जानें द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा किसने मारी बाजी…

आयुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में उपरोक्त कंपनियों को टेंट सिटी की स्थापना हेतु प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित किया गया था। प्रस्तुतीकरण के पश्चात संस्थाओं द्वारा प्रदत्त सुझावों को समावेशित करते हुये, परियोजना हेतु विस्तृत आर.एफ़.पी. तैयार करते हुये, विकासकर्ताओं से प्रस्ताव प्राप्त किए जाने हेतु, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निविदा जारी किया गया है।

परियोजना स्थल गंगा नदी के किनारे अस्सी तुलसी घाट के समक्ष (रामनगर की ओर) है। परियोजना का क्षेत्रफल 100 हेक्टेयर है। जबकि स्थापित किए जाने वाले टेंट की संख्या न्यूनतम 200 निर्धारित की गई है। स्थापित किए जाने वाले टेंट को साइज के हिसाब से तीन भागो में विभक्त किया गया है।

  1. विला 900 वर्गफीट 10%
  2. सुपर डीलक्स 480-580 वर्गफीट 50%
  3. डीलक्स 250-400 वर्गफीट 40%

टेंट सिटी में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा हेतु स्वीस/कॉटेजेस (टेंटेज एकोमोडेशन) रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लॉइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल/हार्स राइडिंग इत्यादि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्टस एक्टीविटी नियोजित की जायेंगी।

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के किनारे (रामनगर की ओर) स्थापित की जाने वाली टेंट सिटी के बनाने के लिये ई-टेंडर वेबसाइट http://etender.up.nic.in पर जारी टेंडर को जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है, जिसकी तकनीकी निविदाओं को 17 अगस्त को खोला जायेगा एवं सफल तकनीकी निविदा वाले प्रस्तावों की वित्तीय निविदा को तत्पश्चात खोला जायेगा।

Hindi banner 02