Swachhata Abhiyan in Varanasi

Swachhata Abhiyan in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आयुष मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान

Swachhata Abhiyan in Varanasi: स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु ने महामृत्युंजय मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

  • जमकर किया श्रमदान, मंदिर परिसर के कोने कोने को चमकाया
  • 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मभूमि पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की दुनिया बनेगी साक्षी
  • स्वच्छता अभियान के पश्चात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कंपनी बाग में लगाए पांच पौधे

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 16 जनवरीः Swachhata Abhiyan in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देश और प्रदेश के सभी मंदिरों पर 14 से 22 जनवरी तक “स्वच्छ तीर्थ” के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने सोमवार को दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।

डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने इस दौरान पुरे मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और मंदिर परिसर के कोने कोने को चमकाया एवं पानी से धोकर मंदिर की सफाई की फिर पोछा लगाया। स्वच्छता अभियान के पश्चात उन्होंने कंपनी बाग में 5 पौधे लगाए।

इस अवसर पर आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि, 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा होगी उसके पुर्व देश भर के सभी मंदिर स्वच्छ एवं सुंदर तरीके से सज चुके होंगे। कहा कि 500 वर्षों से अधिक समय एवं लाखों लोगों के बलिदान के पश्चात आज वह स्वर्णिम दिन करीब आ गया है जब भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और उसमें भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।

कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सभी के जीवन में ऐतिहासिक दिन होगा। कहा कि इस दिन देश ही नहीं दुनिया भर के लोग अपने अपने ढंग से उत्सव मनाएंगे। घरों में दीप जलाकर दुनिया की सबसे बड़ी दीपावली मनाई जाएगी। कहा कि 22 जनवरी को सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में रहकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।

उन्होंने काशी वासियों से आवाहन किया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सभी लोग अपने अपने घरों एवं आसपास के मंदिरों में विशेष पूजा करें अयोध्या में होने‌ वाले प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने एवं‌ सायंकाल अपने अपने घरों पर कम से कम 21 दीप जलाकर दुनिया की सबसे बड़ी दीपावली मनाएं।

देर तक चले स्वच्छता अभियान में मंत्री के पीआरओ गौरव राठी के अलावा कार्यक्रम संयोजक संतोष सैनी, दिलीप यादव, प्रवीण सिंह, कौशल मिश्रा, शिवशंकर केसरी, अनुराग पाठक, सौरभ राय, तनु चौरसिया, प्रमोद राय, सर्वेश वर्मा, आकाश सेठ, जय विश्वकर्मा, अरुण पांडेय, विशाल सैनी एवं सामंत यादव आदि ने भी श्रमदान किया।

क्या आपने यह पढ़ा… Inauguration of Handloom Varanasi: वाराणसी में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने “हथकरघा वाराणसी” का किया उद्घाटन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें