Handloom Varanasi

Inauguration of Handloom Varanasi: वाराणसी में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने “हथकरघा वाराणसी” का किया उद्घाटन

Inauguration of Handloom Varanasi: स्टेट हैण्डलूम एक्सपो में सस्ते दर पर बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्र उपलब्ध है. उत्पादनकर्ता सीधे ग्राहकों के सम्पर्क में आकर अपने उत्पादों की करेंगे बिक्री

  • विभिन्न जनपदों के विशिष्ट कलात्मक हथकरघा उत्पादों के विपणन एवं प्रचार-प्रसार हेतु बुनकरों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेट हैण्डलूम एक्सपो “हथकरघा वाराणसी” का आयोजन किया गया है- स्टांप मंत्री

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 16 जनवरीः Inauguration of Handloom Varanasi: विकास आयुक्त (हथकरघा) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय, उ0प्र0 कानपुर द्वारा सोमवार को चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल परिसर के अर्बन हाट में आयोजित स्टेट हैण्डलूम एक्सपो “हथकरघा वाराणसी” का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।

उद्घाटन के मौके पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि, हथकरघा उद्योग एवं बुनकरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के विशिष्ट कलात्मक हथकरघा उत्पादों के विपणन एवं प्रचार प्रसार हेतु बुनकरों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेट हैण्डलूम एक्सपो “हथकरघा वाराणसी” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्रो को जनमानस में प्रचार-प्रसार करने तथा बुनकरों के उत्पादों की विपणन व्यवस्था हेतु बाजार उपलब्ध कराना है।

इस स्टेट हैण्डलूम एक्सपो हथकरघा” में सस्ते दर पर बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्र उपलब्ध है, क्योंकि उत्पादनकर्ता सीधे ग्राहकों के सम्पर्क में आकर अपने उत्पादों की बिक्री करेंगे। प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के उत्पादों को एक मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद वाराणसी में आयोजित इस एक्सपो का उल्लेख करते हुए सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग वाराणसी परिक्षेत्र अरूण कुमार कुरील द्वारा एक्सपो से होने वाले लाभ के बारे में कहा गया कि प्रदर्शनी से ग्राहकों के साथ-साथ बुनकरों को भी लाभ होगा।

क्योंकि ग्राहकों से बुनकरों को डिजाइन एवं रंगों के बारे में जो नये विचार आयेंगे उन्हें अपने रंगों एवं डिजाइन में परिवर्तन कर बाजार की मॉग के अनुरूप वस्त्र उत्पादन में उससे मदद मिलेगी और बुनकरों में सेल्समैनशिप का विकास होगा। साथ ही यह भी बताया गया कि एक्सपों के अन्तर्गत कुल 60 स्टालों का निर्माण कराकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं प्रदेश समितियों/संस्थाओं को स्टेट हैण्डलूम एक्सपों में निःशुल्क स्टॉल आवंटित किया गया है। उक्त 60 स्टालों में 20 प्रतिशत ( 12 स्टाल) हैण्डीकापट के कामगारों को भी निःशुल्क आवंटित किया गया है।

एक्सपों में बुनकर सेवा केन्द्र द्वारा थीम पैवेलियन एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजना के प्रचार प्रसार हेतु स्टाल लगे है। यह स्टेट हैण्डलूम एक्सपो 28 जनवरी तक दिन में 12.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक खुली रहेगी। जिसमे प्रवेश निःशुल्क है। एक्सपो में प्रदेश के विभिन्न बुनकर बाहुल्य जनपदों जैसे गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, रामपुर, मुरादाबाद, मेंरठ, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, चन्दौली, झांसी, बरेली, लखनऊ आदि के बुनकर सहकारी समितियों/संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्त्रों का स्टॉल लगाया गया है।

उद्घाटन के मौके पर संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मण्डल तथा उप निदेशक, बुनकर सेवा केन्द्र, चौकाघाट, वाराणसी के साथ हथकरघा विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय बुनकरों सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Automation Lab inaugurated in IIT-BHU: आईआईटी बीएचयू में ऑटोमेशन लैब उद्घाटित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें