Kaushal rha sharma DM varanasi

Social audit works in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण विकास के कार्यों की होंगी सोशल आडिट

Social audit works in varanasi: जिलाधिकारी ने जारी किया विकास खंड चोलापुर 30 जुलाई से 24 सितंबर, चिरईगांव 05 अगस्त से 12 अक्टूबर तथा हरहुआ में 05 अगस्त से 12 अक्टूबर तक का कैलेण्डर

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 28 जुलाई: Social audit works in varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुए विभिन्न विकास कार्यों का सोशल आडिट कराया जायेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोशल आडिट कैलेंडर जारी कर दिया। चोलापुर , चिरईगॉव और हरहुआ ब्लॉक में कैलेंडर के अनुसार 30 जुलाई से 12 अक्टूबर तक सोशल ऑडिट चलेगा।

जिलाधिकारी के अनुसार विकास खंड चोलापुर में 30 जुलाई से 24 सितंबर व चिरईगांव में 05 अगस्त से 12 अक्टूबर तथा हरहुआ में 05 अगस्त से 12 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतवार वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कराये गये कार्यो की सोशल आडिट संपन्न कराने हेतु कैलेंडर जारी किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train merger news: साबरमती-जोधपुर व जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ विलय, जानें पूरा विवरण…

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा विकास खंड चिरईगांव, चोलापुर एवं हरहुआ की चयनित समस्त ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक एवं ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटरों/ब्लाक संसाधन व्यक्तियों को ग्राम पंचायतों का आंवटन किया गया है।

आदेश की प्रति समस्त नामित पर्यवेक्षको एवं खंड विकास अधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है। सूचना विकास खंड कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। सोशल आडिट के दौरान कराये गये कार्यो के अभिलेखों का सत्यापन, भौतिक सत्यापन एवं लाभार्थियों का सत्यापन ग्राम सभा की खुली बैठक में किया जायेगा।

Hindi banner 02