Train merger news: साबरमती-जोधपुर व जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ विलय, जानें पूरा विवरण…

Train merger news: यात्रियों को रामदेवरा जाने के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

अहमदाबाद, 28 जुलाईः Train merger news: रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संख्या 14804/14803 साबरमती-जोधपुर-साबरमती व ट्रेन संख्या 14810/14809, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर ट्रेनों का विलय किया जा रहा है। अब यह ट्रेन संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती के रूप में संचालित होगी। मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 14804/14803 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती (दैनिक)

ट्रेन संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस 31 जुलाई से साबरमती से 21.45 बजे रवाना होकर 00:45 बजे भीलड़ी, अगले दिन 06:05 बजे जोधपुर तथा 12.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14803 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस 01 अगस्त से जैसलमेर से 15.00 बजे रवाना होकर 21:10 बजे जोधपुर,अगले दिन 02:23 बजे भीलड़ी तथा 05.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Government will upgrade villages to 4G: 2जी-3जी कनेक्टिविटी वाले गांवों को 4जी में अपग्रेड करेगी सरकार, पढ़ें पूरी खबर…

उपरोक्त ट्रेनों का अन्य स्टेशनों पर ठहराव एवं संचालन समय यथावत रहेगा। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02