Manish sisodia 1

Shanghai World Skills Olympics 2022: दिल्ली में पहली बार होगा स्किल कम्पटीशन का आयोजन, दिल्ली के हुनरमंद बच्चे लेंगे शंघाई वर्ल्ड स्किल्स ओलंपिक 2022 में हिस्सा

दिल्ली स्किल एंड एंत्ररप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी दिल्ली में स्किल्स कम्पटीशन का करेगी आयोजन

  • Shanghai World Skills Olympics 2022: शंघाई में होने वाले स्किल्स ओलंपिक में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा हुनरमंदों को ट्रेनिंग देगी डीएसईयू: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
  • नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर स्किल्स ओलंपिक के लिए चुने गए छात्रों को दिल्ली स्किल एंड एंत्ररप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाएगी ट्रेनिंग: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
  • स्किल कम्पटीशन को लेकर दिल्ली के युवाओं में भारी,उत्साह अबतक 5000 से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली, 13 अगस्त: Shanghai World Skills Olympics 2022: शंघाई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्किल्स कम्पटीशन जिसे ‘ओलंपिक ऑफ़ स्किल्स’ के रूप में भी जाना जाता है की तैयारियों को मद्देनज़र रखते हुए इस साल देश में स्टेट और नेशनल लेवल पर इंडिया स्किल कम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 20 से अधिक राज्य भाग लेंगे और विजेता टीम शंघाई में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने कहा कि दिल्ली में पहली बार स्टेट लेवल स्किल्स कम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा और दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) इसका आयोजन करेगी|

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, (Shanghai World Skills Olympics 2022) “आज के दौर में एक ओर जहां 21st सेंचुरी स्किल्स का बोलबाला है, वहीं दूसरी ओर ट्रेडिशनल स्किल सेक्टर में भी टेक्नोलॉजी की भारी मांग है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली के हुनरमंद विद्यार्थी शंघाई में होने वाले स्किल ओलंपिक में हिस्सा लेंगे और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हमारे युवाओं के स्किल्स को और बेहतर करने के लिए दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) कुछ छात्रों को स्किल्स ओलंपिक के लिए ट्रेनिंग देगा। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह पहली बार होगा जब दिल्ली में स्किल कम्पटीशन होगा और दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इसका आयोजन करेगा।

क्या आपने यह पढ़ा….HIMS project health card: विदेशों की तर्ज पर दिल्ली वालों का भी होगा अपना हेल्थ कार्ड, केजरीवाल सरकार अगले साल करेगी एचआईएमएस की शुरूआत

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, “इस बाबत दिल्ली में स्टेट लेवल स्किल्स कॉम्पटिशन्स का आयोजन किया जाएगा  और फिर चयनित प्रतिभागी नेशनल लेवल स्किल्स कॉम्पटिशन्स (Shanghai World Skills Olympics 2022) में भाग लेंगे जिसके बाद विजेता छात्र शंघाई जाएंगे। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर स्किल्स ओलंपिक के लिए चुने जाने वाले बच्चों को दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी|

उन्होंने कहा कि , “दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) का ध्यान छात्रों को सही कौशल से लैस करने और ऐसा यूथ फ़ोर्स तैयार करना है जो जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे| साथ ही दूसरों को अपस्किलिंग में मदद करेंगे। दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी यह सुनिश्चित करने में मुख्य भूमिका निभाएगी कि दिल्ली और पूरे देश में छात्रों के पास इन स्किल्स को सीखने, आगे बढ़ने के लिए मंच मिल सके|

डीएसईयू  प्लंबिंग और हीटिंग से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग और मेक्ट्रोनिक्स जैसे 33 स्किल्स में युवाओं को तैयार करेगी| अबतक दिल्ली में स्टेट लेवल कम्पटीशन के लिए 5000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं। दिल्ली के युवाओं में इस स्किल कम्पटीशन के प्रति उत्साह को देखते हुए दो स्तरीय चयन प्रक्रिया को अपनाया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

पहले स्तर पर उम्मीदवार के बेसिक स्किल नॉलेज को टेस्ट करने के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। पहले दौर के मेरिट के आधार पर शीर्ष 6 उम्मीदवारों को दूसरे स्तर के टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जहां प्रोजेक्ट के माध्यम से उनके हैंड्स-ऑन कंपीटेंसी को जांचा जाएगा। (Shanghai World Skills Olympics 2022) अंत में हर स्किल से 2 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो स्टेट लेवल पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ऑनलाइन स्क्रीनिंग 13 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी और ऑन-ग्राउंड क्वालिफाइंग राउंड 16 से 30 अगस्त 2021 तक आयोजित किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों के पास रीजनल लेवल और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जाने का अवसर मिलेगा| जहां बाद में विजेताओं को 2022 में शंघाई में होने वाले वर्ल्ड स्किल्स कम्पटीशन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।