Run for G20 organized in varanasi

Run for G20 organized in varanasi: वाराणसी में “रन फॉर जी 20” का हुआ आयोजन

Run for G20 organized in varanasi: भारत को 1 दिसंबर, 2022 से जी-20 का नेतृत्व करने का ऐतिहासिक अवसर मिला

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 जनवरी: Run for G20 organized in varanasi: बीते 8 वर्ष में वैश्विक परिदृश्य पर भारत तेजी से उभरा है और भारत की वैश्विक भूमिका भी बढ़ी है। विशेषकर बीते कुछ महीनों में भारत के पास कई महत्वपूर्ण मंचों का नेतृत्व करने का अवसर आया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के बाद भारत को 1 दिसंबर, 2022 से जी-20 का नेतृत्व करने का ऐतिहासिक अवसर मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता बेहद महत्वपूर्ण है। यह दर्शाता है कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना से भरे भारत की साख और धाक दोनों बढ़ रही है। भारत की इस वैश्विक उपलब्धि पर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है देश का जन-जन।
उसी के परिप्रेक्ष्य में शासन के निर्देशन में वाराणसी में शनिवार को “रन फॉर जी20” का आयोजन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से शुभारंभ हुआ।

जिसमें उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ की उपस्थिति में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो0 आनंद त्यागी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी गुलाबचंद, अपर नगर आयुक्त राजीव राय एवं दुष्यंत सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रन फॉर G-20 रैली रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा से साजन तिराहा होते हुए मलदहिया चौराहा से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इसी श्रृंखला में प्रातः 9:00 बजे रन फार जी-20 के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों में मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। विकास खंड अराजीलाइन में मोहनसराय से गंगापुर मार्ग पर विजय जायसवाल, खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 115 स्कूली बच्चों में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खंड बड़ागांव में कमपोजिट स्कूल बसनी से सुभद्रा इंटर कॉलेज बसनी तक धर्मेंद्र द्विवेदी खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 125 स्कूली बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभा किया गया।

विकास खंड चिरईगांव में राजेश वर्मा खंड विकास अधिकारियों सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विकास खंड मुख्यालय से बभनपुरा मार्ग पर लगभग 125 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खंड चोलापुर में विकास खंड मुख्यालय से थाना चोलापुर तक अशोक कुमार खंड विकास अधिकारी एवं पूर्व प्रमुख त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लगभग 140 स्कूली बच्चों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विकास खंड हरहुआ में विकास खंड मुख्यालय से मुर्दहा तक कमल किशोर, आईएएस, खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 75 स्कूली बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खंड काशी विद्यापीठ में जफराबाद क्रॉसिंग से बाईपास मार्ग पर खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकसित शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 70 स्कूली बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभा किया गया।

विकास खंड पिड्रा में बाबतपुर ऐडी से एयरपोर्ट तक दीपांकर आर्य खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 90 स्कूली बच्चों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खंड सेवापुरी में विकास खंड मुख्यालय से कालिकाधाम मार्ग पर रमाशंकर सिंह खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 125 स्कूली बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Women kabaddi competition: महिला कबड्डी अंतर विद्यापीठ प्रतियोगिता में साहित्य विद्यापीठ विजेता

Hindi banner 02