Women kabaddi competition

Women kabaddi competition: महिला कबड्डी अंतर विद्यापीठ प्रतियोगिता में साहित्य विद्यापीठ विजेता

Women kabaddi competition: महिलाओं के कबड्डी के फाइनल मुकाबले में साहित्य विद्यापीठ की छात्राओं ने जीत हासिल की

वर्धा, 21 जनवरी: Women kabaddi competition: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में अंतर विद्यापीठ खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार, 21 जनवरी को महिलाओं के कबड्डी के फाइनल मुकाबले में साहित्य विद्यापीठ की छात्राओं ने जीत हासिल की।

विश्वविद्यालय के साहित्य विद्यापीठ और शिक्षा विद्यापीठ के बीच शनिवार को मेजर ध्यानचंद खेल परिसर में कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया जिसमें साहित्य विद्यापीठ की टीम ने विजय हासिल की।

साहित्य विद्यापीठ की टीम ने 39 और अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ की टीम ने 29 प्वाइंट प्राप्त किये. अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट, कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान, क्रीड़ा समिति के उपाध्‍यक्ष प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी, क्रीड़ा समिति के सचिव, सहायक प्रोफेसर अनिकेत अनिल आंबेकर प्रमुखता से उपस्थित थे।

अंतर विद्यापीठ खेल प्रतियोगिता 25 फरवरी, 2023 तक जारी रहेगी. जिसमें बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल और एथेलेटिक (दौड, जम्पिंग, थ्रोइंग इवेंट्स) आदि खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सहभागिता कर रहे हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train affected news: पावर और ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण यह ट्रेनें होंगी प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट…

Hindi banner 02