Rudraksha center Japan project

Rudraksh Convention Center: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन समारोह मे प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे जापान के राजदूत

Rudraksh Convention Center: भारत-जापान दोस्ती का प्रतीक है अन्तर्राष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, तीन दिवसीय प्रवास हेतु वाराणसी पहुंचा जापानी दल

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी,14 जुलाई: Rudraksh Convention Center: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जुलाई को होने वाले भारत और जापान दोस्ती के प्रतीक वाराणसी में बने अन्तर्राष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण समारोह में जापान के राजदूत और दूतावास के अन्‍य अधिकारी भी शामिल होंगे। 

Rudraksh Convention Center: जापानी दल आज बुधवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर पंहुचा. जिला प्रशासन ने होटल गेट-वे में जापानी दल के ठहरने की व्यवस्था की है । इस दौरान तीन दिवसीय दौरे में भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्‍थली सारनाथ में दर्शन-पूजन और भ्रमण करने की भी जानकारी दी गई है ।

यह भी पढ़े…..PM Varanasi Inaugaration: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन हेतु तैयार हैं महत्वपूर्ण योजनाएं

भारत-जापान दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण में जापान के राजदूत सुजीकी सातोषी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का जिला प्रशासन द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया गया। इस दल मे जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी (जायका) व रुद्राक्ष निर्माण से जुड़ी कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कल्सटेंट और फुजिता कारपोरेशन के अफसर भी शामिल हैँ ।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

तीन दिवसीय दौरे के दौरान दल बनारस के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी करेंगे । इसमें जापानी दल को में दर्शन-पूजन और भ्रमण हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है । इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी कर रखी है।