Rail traffic affected news: राजकोट मंडल में डबल ट्रैक कार्य के चलते यह ट्रेनें हुई रद्द; कई के बदलें रूट, जानें पूरी डिटेल…

Rail traffic affected news: राजकोट मंडल के थान स्टेशन पर डबल ट्रैक कार्य के चलते 5 अगस्त तक रेल यातायात प्रभावित होगा

राजकोट, 25 जुलाईः Rail traffic affected news: राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर-राजकोट सेक्शन में स्थित थान स्टेशन पर डबल ट्रैक कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते तत्काल प्रभाव से 5 अगस्त तक रेल यातायात प्रभावित होगा। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 26 जुलाई से लेकर 04 अगस्त तक रद्द।
  • ट्रेन नं 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 जुलाई से लेकर 05 अगस्त तक रद्द।
  • ट्रेन नं 19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस 01 अगस्त को रद्द।
  • ट्रेन नं 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस 02 अगस्त को रद्द।
  • ट्रेन नं 22908 हापा-मडगाओं एक्सप्रेस 27 जुलाई को रद्द।
  • ट्रेन नं 22907 मडगाओ-हापा एक्सप्रेस 29 जुलाई को रद्द।
  • ट्रेन नं 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द।
  • ट्रेन नं 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस 01 अगस्त को रद्द।
  • ट्रेन नं 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस 26 जुलाई को रद्द।
  • ट्रेन नं 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस 27 जुलाई को रद्द।
  • ट्रेन नं 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द।
  • ट्रेन नं 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र एक्सप्रेस 31 जुलाई को रद्द।

क्या आपने यह पढ़ा…. Milk-banana side effects: बनाना-मिल्क शेक शरीर के लिए हो सकता है घातक, हकीकत जान आप भी बदल लेंगे आदत

आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से लेकर 03 अगस्त तक भावनगर से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस को 26 जुलाई से लेकर 04 अगस्त तक सुरेन्द्रनगर से लेकर भावनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन ओखा-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंटो एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से लेकर 03 अगस्त तक मुंबई सेंट्रल से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंटो एक्सप्रेस को 26 जुलाई से लेकर 04 अगस्त तक सुरेन्द्रनगर से लेकर मुंबई सेंट्रल तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन हापा-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस 25 जुलाई, 28 जुलाई, 30 जुलाई, और 01 अगस्त को बांद्रा से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेंद्रनगर-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को 26 जुलाई, 29 जुलाई, 31 जुलाई और 02 अगस्त को सुरेन्द्रनगर से लेकर बांद्रा तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन जामनगर-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • 29 जुलाई को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नं 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस अहमदाबाद-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • 30 जुलाई को सोमनाथ से चलने वाली ट्रेन नं 11465 सोमनाथ की जगह अहमदाबाद से शुरू होगी। इस तरह यह ट्रेन सोमनाथ-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • 30 जुलाई को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन नं 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्स्प्रेस को वाया वीरमगाम, धांगधरा, मालिया मियाणा के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 27 जुलाई को कामाख्या से चलने वाली ट्रेन नं 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस को वाया मालिया मियाणा, धांगधरा, वीरमगाम के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 28 जुलाई को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन नं 22952 गांधीधाम-बांद्रा एक्सप्रेस को वाया मालिया मियाणा, धांगधरा, वीरमगाम के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  • 29 जुलाई को बांद्रा से चलने वाली ट्रेन नं 22951 बांद्रा-गांधीधाम एक्सप्रेस को वाया वीरमगाम, धांगधरा, मालिया मियाणा के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस 04 अगस्त को ओखा से अपने निर्धारित समय से 3 घंटा 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • ट्रेन नं 16337 ओखा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस 30 जुलाई को ओखा से अपने निर्धारित समय से 6 घंटा 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • ट्रेन नं 16614 कोइम्बतूर-राजकोट एक्सप्रेस 29 जुलाई को कोइम्बतूर से अपने निर्धारित समय से 4 घंटा देरी से रवाना होगी।
  • ट्रेन नं 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल 30 जुलाई को ओखा से अपने निर्धारित समय से 3 घंटा देरी से रवाना होगी।
  • ट्रेन नं 19218 वेरावल-बांद्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस 30 जुलाई को वेरावल से अपने निर्धारित समय से 2 घंटा 45 मिनट देरी से रवाना होगी।

बहाल की गयी ट्रेनें:

  • 26 जुलाई की ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस जिसे सुरेन्द्रनगर-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया था, इन दोनों ट्रेनों को अब फिर से बहाल कर दिया गया है। उपरोक्त दोनों ट्रेनें अब अपने रेगुलर शैड्यूल के हिसाब से चलेंगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन नंबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Hindi banner 02