Program on road safety in varanasi

Program on road safety in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सड़क सुरक्षा पर हुए विविध कार्यक्रम

  • जिलाधिकारी समेत जनपद के अधिकारी गण व छात्र-छात्राओं ने भी शपथ लिया

Program on road safety in varanasi: सडक सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत बनायी गयी विशाल मानव श्रंखला

रिपोर्टः ड़ॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 24 जनवरीः Program on road safety in varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जन जन को जागरूक करने हेतु, बृहद रूप से विविध कार्यक्रम हुए। सडक सुरक्षा हेतु सड़क सुरक्षा माह 23 जनवरी से 4 फरवरी 2023 के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर, मानव श्रंखला बनायी गयी व सड़क सुरक्षा शपथ का भव्य आयोजन सेंट्रल जेल रोड तिराहे पर किया गया।

अपर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत जनपद के अधिकारीगण तथा छात्र/ छात्राओं ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना और दुर्घटनाओं की संख्या को नियंत्रित करना है ताकि लोगों के जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा माह के महत्व पर लोगों में जागरूकता लाने की बात कही। उन्होंने वाहन चलाते समय नियमों और विनियमों का पालन करने की सभी से अपेक्षा की।

इस क्रम में तहसील पिण्डरा के अंतर्गत विकास खण्ड पिण्डरा स्थित प्राथमिक विद्यालय- बाबतपुर (ए0डी0) से बाबतपुर वाराणसी मार्ग पर लगभग 01 किमी की “सड़क सुरक्षा- मानव श्रृंखला ” बनाकर “सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण” कराया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के अध्यापकगण, विकास विभाग के ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी व सफाईकर्मी, बाल परियोजना विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार, पटल सहायक, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व संग्रह अमीन के साथ-साथ उपजिलाधिकारी पिण्डरा, खण्ड विकास अधिकारी पिण्डरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिण्डरा व बाल विकास परियोजना अधिकारी पिण्डरा व क्षेत्रीय पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लगभग 800 लोगों ने प्रतिभाग किया। तहसील पिण्डरा अन्तर्गत विकास खण्ड बड़ागाँव स्थिति कम्पोजिट विद्यालय-बड़ागाँव से बाबतपुर- बसनी मार्ग पर सुभद्रा इण्टर कालेज तक लगभग 03 किमी की “सड़क सुरक्षा- मानव श्रृंखला” बनाकर “सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण” कराया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के अध्यापकगण, विकास विभाग के ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी व सफाईकर्मी, बाल परियोजना विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार, पटल सहायक, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व संग्रह अमीन के साथ-साथ उपजिलाधिकारी पिण्डरा, खण्ड विकास अधिकारी बड़ागाँव, खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ागाँव व बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़ागाँव व क्षेत्रीय पुलिसकर्मी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में लगभग 700 लोगों ने प्रतिभाग किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Lecture series organized at Vasanta College: वसंता कॉलेज में सात दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन

Hindi banner 02