IMG 20200913 WA0062

जेसीआई शाहीबाग अहमदाबाद द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम

अहमदाबाद, 14 सितम्बर:जेसीआई शाहीबाग अहमदाबाद द्वारा जेसीआई वीक कार्यक्रम के तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर औषधीय पौधों को लगाकर लोगो को जागरूक किया गया ।
पौधरोपण का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष मुकेश आर. चौपड़ा ने औषधीय पौधा लगाकर किया व कहा कि मानव जीवन में हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में पेड़ पौधे  बड़े सहायक होते हैं।

IMG 20200913 093555

जेसिरेट चेयरपर्सन पिंकी चौपड़ा ने बताया एक पीपल का पेड़ ऑक्सीजन सिलेंडर के बराबर प्राणवायु हम लोगों को प्रदान करता है। जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा की पेड़- पौधो से अनेक लाभ मिलते हैं, जंगल की हवा, मर्ज की दवा है। पीपल, नीम, इमली, आम, जामुन, पाकर, बरगद, वेलपत्र, हरसिंगार, सैजना, आंवला, पीपल पर्यावरण को स्वच्छ करने की क्षमता है।

loading…

सभी पौधे बड़ी मात्रा में कार्बनडाई ऑक्साइड को अवशोषित करके उसे ऑक्सीजन में तब्दील कर देते हैं। पौधरोपण कार्यक्रम में रेलवे जनसंपर्क अधिकारी  प्रदीप शर्मा , जेसीआई अध्यक्ष मुकेश चौपड़ा , जेसिरेट चेयरपर्सन पिंकी चौपड़ा , सचिव कुमारपाल गुलेच्छा , उपाध्यक्ष हितेन्द्र हुण्डिया , पूर्व अध्यक्ष मनीष मेहता , सचिन बोहरा आदि उपस्थित थे ।

Banner Still Hindi