Painting Competition in BHU

Painting Competition in BHU: बीएचयू में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

Painting Competition in BHU: बीएचयू के 109वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वेलनेस सेल द्वारा चित्रकला, कोलाज और रंगोली प्रतियोगिता मालवीय भवन में हुई आयोजित

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 फरवरीः
Painting Competition in BHU: बीएचयू के 109वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वेलनेस सेल व डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा मालवीय भवन में चित्रकला, कोलाज, रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं रविवार को आयोजित की गईं। ये प्रतियोगिताएं सप्ताह भर तक चली चित्रकला कार्यशाला के समापन पर आयोजित की गईं।

क्या आपने यह पढ़ा… Lecture on Geeta: बीएचयू में प्रोफेसर सत्यदेव राय ने दिया गीता पर व्याख्यान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. राजा राम शुक्ल कोर्डिनेटर मालवीय भवन व विशिष्ट अतिथि प्रो. अनुपम कुमार नेमा, डीन आफ स्टूडेंट्स वेलफेयर काशी हिंदू विश्वविद्यालय रहे। धन्यवाद ज्ञापन कोर्डिनेटर वेलनेस सेल ललित मोहन अग्रवाल द्वारा किया गया। कुलसचिव प्रो अरुण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना व उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिताओं में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सतीश कुमार, चांदनी, मनोज्ञा, प्रियंका की कलाकृतियों का चयन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया। बच्चों ने महामना के त्याग, बलिदान, सुंदर बगिया के साथ विभिन्न स्वरूप को चित्रों मे खूबसूरती से उकेरा।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें