Varanasi

Oxygen plant: लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर ऑक्सीजन के लिये हुआ आत्मनिर्भर

Oxygen plant: लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर में ऑक्सीजन प्लांट शुरू

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 मई:
Oxygen plant: लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य अशोक धवन, डॉक्टर लक्ष्मण आचार्य व स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव के कर कमलों से हुआ। उद्घाटन के पश्चात नेता गणों ने ऑक्सीजन प्लांट भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हृदय से आभार जताया। बताया कि इस प्लांट से 25 से 30 कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान के लिए रात दिन तत्पर रहते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

अपनी वैश्विक व्यवस्थाओं के बावजूद प्रतिदिन अपने क्षेत्र का हाल लेना नहीं भूलते हैं। इसी क्रम में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) की व्यवस्था उन्होंने कराई है। काशी की जनता और हम सभी भाजपा कार्यकर्ता उनके हृदय से आभारी हैं।

कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, सभासद अशोक जायसवाल, मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, सभासद रितेश पाल, जितेंद्र पांडेय, राजकुमार सिंह, सृजन श्रीवास्तव विवेक मिश्रा, रितेश राय, ऋषभ श्रीवास्तव, शुभम बारी, जय सिंह चौहान, आयुष कुमार, अनिरुद्ध कन्नौजिया, लव कुमार व अन्य।

यह भी पढ़े…..कोरोना वायरस मरीज का शव गाइडलाइन के बिना दफनाया, 21 की मौत