2960 लोगों की में जांच में मिले 46 (1.6%) पॉजिटिव सात स्थानों पर पॉजिटिविटी रेट रही शून्य

Dhanbad Corona Test 2

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 16 सितम्बर:उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 15 सितंबर से जिले के वल्नरेबल क्षेत्रों पर चलाई जा रही आरएटी स्पेशल ड्राइव में आज 22 स्थानों पर 2960 लोगों की जांच की गई। इसमें 46 (1.6%) लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 7 स्थान में पॉजिटिविटी रेट शून्य रही। सबसे अधिक संक्रमित मध्य विद्यालय महुदा में मिले। यहां 342 लोगों की जांच में 9 व्यक्ति पॉजिटिव मिले।

जांच के क्रम में मध्य विद्यालय पंडित क्लीनिक रोड में 122 की जांच में एक पॉजिटिव केस पाया गया। इसी प्रकार सीएचसी बलियापुर में 151, ऑफीसर्स क्लब सिंदरी में 88, डीएवी पाथरडीह 100, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 82, मिडिल स्कूल केशका में 76 लोगों की जांच में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।

loading…

लोड क्लब वासेपुर में 11, दुर्गा मंदिर समसिखरा 105, मध्य विद्यालय बोर्रागढ़ 142, मध्य विद्यालय वार्ड 36 में 193, एपीएचसी रघुनाथपुर 106, आसनलिया और चिरकुंडा चेक पोस्ट में 204 लोगों की जांच में पॉजिटिविटी प्रतिशत शून्य रहा।

विवाह स्थल जागृति मंदिर चिरागोडा में 84 में 4, हाई स्कूल प्रधानखंता 184 में दो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पावापुर 169 में 4, सीएचसी टुंडी 175 में तीन, पंचायत भवन मैरनवाटांड 123 में दो, वेलफेयर सेंटर पंचेत 195 में 8, सीएचसी बाघमारा 90 में 3, सीएचसी गोविंदपुर 150 में 5 व्यक्ति पोजिटिव मिले।