One Country One Election

One Country One Election: एक देश एक चुनाव पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 21 मार्च को…

whatsapp channel

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 मार्चः
One Country One Election: वसंत कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा One Nation One Election: From Concept to Reality विषय पर ICSSR द्वारा अनुदानित, दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 21-22 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का उद्घाटन झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो.जय प्रकाश लाल करेंगे। उक्त जानकारी वीकेएम की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने एक पत्रकार वार्ता में दी।

इस सेमिनार की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए प्रो.श्रीवास्तव ने आगे बताया कि, पूरे देश में एक देश एक चुनाव की चर्चा काफी जोरदार तरीके से चल रही है। वर्तमान में भारत सरकार से जुड़ी राजनीतिक वैचारिकी एव दल देशभर में एक साथ चुनाव के पक्ष में है तो, वही विपक्षी दल इसे देश के संघवादी ढ़ांचे एवं लोकतंत्र के लिये चुनौती एवं खतरनाक बता रहे है।

इस विषय के पक्षधर, देश के विशाल चुनावों में हो रहे जन, धन एवं तकनीकी के अंधाधुंध दोहन को कैसे रोका जा सके अथवा संयमित किया जा सके, इस आधार पर इसका समर्थन करते है। जबकि विपक्षी मत राज्यों में विधानसभाओं की स्थिति, क्षेत्रीय दलों की अस्मिता तथा स्थानीय लोकतंत्र के विषय को भी महत्त्वपूर्ण मानते है।

क्या आपने यह पढ़ा… WR Holi Special Trains: पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्‍यों के लिए चला रही होली स्‍पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल…

इन सभी विषयों पर विशद् चर्चा हेतु संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.जय प्रकाश लाल, कुलपति, झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट वक्ता के रूप मे प्रो.स्वर्ण सिंह, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, जे.एन.यू., नई दिल्ली, प्रो.एस.के.वर्मा, सी.एस.एस.पी. कानपुर एवं प्रो.अश्विनी महापात्रा, पूर्व संकायाध्यक्ष, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, जे.एन.यू.दिल्ली से उपस्थित रहेंगे।

अन्य 4 सत्रों में प्रथम सत्र, शीर्षक ‘संसदीय व्यवस्था एवं वन नेशन वन इलेक्शन’ में प्रो.आनंद प्रधान, आई.आई.एम.सी., दिल्ली एवं प्रो.अतानु महापात्रा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात तथा प्रो.शैलेन्द्र गुप्ता, विधि संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहेंगे।

दूसरे सत्र, शीर्षक ‘संघीय व्यवस्था एवं वन नेशन वन इलेक्शन’ में राजनीति विज्ञान विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्रो.सोनाली सिंह, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर से डाॅ.हरिश्चन्द्र पाण्डेय तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से डाॅ.राकेश मीना जबकि तीसरे सत्र, शीर्षक ‘क्षेत्रीय दलों के प्रश्न एवं वन नेशन वन इलेक्शन’ में प्रो.अभिनव शर्मा, राजनीति विज्ञान विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रो.प्रीति सिंह, वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट, डाॅ.सुधीर चतुर्वेदी, हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड तथा डाॅ.अजय बरनवाल, विधि संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

चतुर्थ सत्र, शीर्षक ‘वन नेशन वन इलेक्शन की निरन्तरता एवं चुनौतियां’ में प्रो.हेमंत मालवीय, राजनीति विज्ञान विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रो.विश्वनाथ मिश्रा, आर्य महिला पी.जी. काॅलेज, प्रो.राजीव सिंह, हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा डाॅ.बिनीत सिन्हा, दिल्ली विश्वविद्यालय उपस्थित रहेंगे।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो.संजय श्रीवास्तव, कुलपति, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी, बिहार, विशिष्ट अतिथि प्रो.मनुका खन्ना, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा अध्यक्षता प्रो.अरूण सिंह, कुलसचिव, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय करेंगे। संगोष्ठी में अनेक विश्वविद्यालयों से कुल 40 से अधिक विद्वान वक्ता व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी के संयोजक डाॅ.अनु सिंह, डॉ ए के सोनकर तथा सुश्री प्रवीरा सिन्हा हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें