Abbas ansari

MLA Abbas Ansari: मऊ सदर के नवनिर्वाचित विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ी

MLA Abbas Ansari: चर्चित मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के धमकी भरे बोल पर कड़ा एक्शन

  • MLA Abbas Ansari: मऊ प्रशासन करने जा रहा कड़ी कार्रवाई
  • अब्बास ने चुनाव के दौरान मंच से जिला प्रशासन को थी धमकी
  • सपा और सुभासपा गठबंधन से विधानसभा का चुनाव लड़ा था अब्बास ने

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 मार्च:
MLA Abbas Ansari: पूर्वी उत्तर प्रदेश के चर्चित बाहुबली तथा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने हालांकि मऊ सदर सीट जीत ली, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद देख लेने की धमकी पर मऊ प्रशासन अब उनको बख्शने के मूड में नहीं है। पहले दिन के एक्शन के बाद पुलिस ने अगले दिन ही एक और मुकदमा दर्ज कर अपनी सख्ती का अहसास करा दिया था।

अब सरकार गठन होने के बाद मुख्तार और उनके परिवार के अवैध साम्राज्य पर दोबारा बुलडोजर चलाने की तैयारी है। वहीं विवादित बोल पर प्रशासन पर टिप्पणी मामले में पुलिस ने अगले दिन ही कई अन्य धाराएं बढाकर कार्रवाई का संकेत भी दे दिया था। हालांकि, नई धाराएं बढाने की जानकारी पुलिस ने चुनाव परिणाम आने के बाद जारी की है। दरसल चुनाव प्रचार के दौरान विवादित टिप्पणी के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विवेचना के बाद पुलिस ने कुछ धाराएं बढ़ा दी है। 

अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) मऊ सदर सीट से सुभासपा से मैदान में थे। एक चुनाव प्रचार के दौरान 03 मार्च की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मैदान में एक चुनावी जनसभा के दौरान अब्बास अंसारी ने मंच से कहा था कि…. उनकी अखिलेश यादव से बात हो गई है और सरकार बनने के बाद अधिकारियों के छह महीने तक ट्रांसफर रोक दिए जाएंगे। पहले उनका हिसाब किताब किया जाएगा।

इस धमकी भरे भाषण के बाद चुनाव आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अब्बास (MLA Abbas Ansari) के प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी थी। 04 मार्च को उसके ऊपर 171 एफ और 506 आईपीसी धारा में मुकदमा दर्ज किया था। फिर 05 मार्च को ही विवेचना के बाद पुलिस ने 186, 189, 153ए और 120 बी धाराएं बढ़ा दी हैं।इससे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

इस सम्बंध में मऊ के एसपी सुशील घुले का कहना है कि एफआईआर दर्ज किए जाने के दूसरे दिन ही धारा बढ़ा दी गई है। यह पुरानी बात है, इसमें कोई नई बात नहीं है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:Amarnath Yatra Online registration: श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, इस तारीख से शुरू होगा अमरनाथ यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Hindi banner 02