Innovation Experts Meeting: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आज नवाचार विशेषज्ञों की बैठक

Innovation Experts Meeting: स्वतंत्रता भवन में जुटेंगे उत्तर भारत के उच्च शिक्षक संस्थानों के नवाचार विशेषज्ञ

  • भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में हो रहे क्षेत्रीय बैठक मे शिरकत करेंगे 400 शिक्षण संस्थानों के नवाचार विशेषज्ञ

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 07 फरवरीः Innovation Experts Meeting: शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन सेल एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के तहत बने इनोवेशन सेल का वार्षिक क्षेत्रीय बैठक (Innovation Experts Meeting) वाराणसी का आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आईआईसी (इंस्टीटूशन इनोवेशन काउंसिल) बीएचयू में बुधवार को किया जा रहा है।

यह संपूर्ण कार्यक्रम प्रातः 09:00 बजे से प्रारंभ होगा व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में किया जाएगा। इस क्षेत्रीय बैठक में उत्तर भारत के 400 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं स्कूल के अध्यापक, अध्यापिका, छात्र एवं छात्राए प्रतिभागी कर रहे है।

प्रारंभ में नवाचार एवं स्टार्टअप के लिए पंजीकरण होगा। फिर ओपन हाउस कार्यक्रमों का उद्घाटन, युक्ति नवाचारों/स्टार्टअप का प्रदर्शन, आईआईसी पोस्टरों का प्रदर्शन, कर्तव्यबोध और इंटरैक्टिव सत्र, उद्यमी बाजार एंटरप्रेन्योर्स मार्केट तत्पश्चात् क्षेत्रीय बैठक एवं ज्ञान साझाकरण सत्र का उद्घाटन (सभागार में) करेंगे, जिसमें आमंत्रित मुख्य अतिथि, अतिथियों, पारिस्थितिकी तंत्र समर्थकों और संस्थानों के साथ समूह फोटो होगा फिर 01:30 अपराह्न से इंडोवेशन राउंड एंजेल निवेशकों, इन्क्यूबेटरों और संसाधन एजेंसियों क्षेत्रीय आईआईसी, कंसोर्टियम बैठक और कार्य योजना तैयारी के साथ टेबल चर्चा, नवाचार दूत, युक्ति इनोवेशन और आईपीआर कोष, मेंटर-मेंटी और इम्पैक्ट लेक्चर, आईपी व्यावसायीकरण एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, एटीएल स्कूल, युक्ति इनोवेशन के लिए ओरिएंटेशन सत्र चुनौती नामांकित नवप्रवर्तनकर्ता और प्रारंभिक स्टेज स्टार्टअप संस्थापकों, एक से एक मार्गदर्शन सह इनोवेटर्स द्वारा पैनल मेंटर्स के लिए पिचिंग सत्र इन सभी के साथ साथ इस उद्यमी बाज़ार के तहत 50 से अधिक स्टाल लग रहे है।

इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो एस श्रीकृष्ण, अध्यक्ष, एमओई आईसी, आईआईसी, बी.एच.यू ,डॉ. मनीष अरोड़ा, एमओई आईसी, आईआईसी’एस, बीएचयू के द्वारा किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Manifesto Released From Gau Sansad: गौ संसद से 21 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें