Varanasi

India first ropeway city: वाराणसी बनेगा देश का पहला रोपवे शहर, जानें कब से शुरू होगा काम

India first ropeway city: कार्यदायी संस्था वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा इस संबंध में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 07 जुलाईः India first ropeway city: प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी देश का पहला रोपवे शहर बनेगा। कार्यदायी संस्था वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा इस संबंध में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदलते बनारस की सबसे महत्वाकांक्षी रोपवे परियोजना का काम 14 जुलाई के बाद शुरू हो जाएगा।

परियोजना में एलाइनमेंट की कुल लंबाई 3.750 किलोमीटर निर्धारित की गई हैं। 3.75 किमी के रास्ते में पांच स्टेशन होंगे जिसमें पहला स्टेशन कैंट रेलवे स्टेशन, उसके बाद विद्यापीठ स्टेशन, रथयात्रा स्टेशन, गिरजाघर क्रासिंग और अंतिम स्टेशन गोदौलिया चौक पर प्रस्तावित किया गया हैं। रोपवे में 228 केबिन होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. TMC leader shot dead in west bengal: इस राज्य में टीएमसी नेता समेत 3 लोगों की गोली मारकर हुई हत्या, पढ़ें पूरी खबर

India first ropeway city: हर तीन से चार मिनट के अंतराल पर यह सेवा उपलब्ध रहेगी। एक केबिन में 10 लोग सवार हो सकेंगे। 6.5 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से 17 मिनट में कुल दूरी तय की जाएगी। रोपवे से सफर करने वाले यात्रियों को प्रदूषण से राहत और समय की बचत होगी।

Hindi banner 02