Varanasi vikas pradhikaran

Important decisions taken for development: वाराणसी विकास प्राधिकरण की 125वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

Important decisions taken for development: शहर के विकास हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 26 अगस्त: Important decisions taken for development: वाराणसी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयुक्त/अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वाराणसी के आयुक्त , जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष, सचिव, वित्त नियंत्रक, प्राधिकरण बोर्ड के समस्त सदस्यों के साथ प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम पिछली 31 मई के बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई । तत्पश्चात सचिव द्वारा पूर्व बोर्ड बैठक में प्रस्तुत विषय, लिए गए निर्णय तथा अनुपालन आख्या बोर्ड सदस्यों के समक्ष मदवार अवलोकन हेतु प्रस्तुत की गई, जिसे कुछ सुझावों/ प्रस्तावित संशोधनों के साथ स्वीकार किया गया । तत्पश्चात सचिव द्वारा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की प्रगति आख्या बोर्ड के समक्ष रखी गयी एवं प्राधिकरण की वर्तमान वित्तीय स्थिति से बोर्ड को अवगत कराया गया।

मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया और अधिक सरलीकृत कर संख्या बढ़ाने के आदेश प्रदान किये गए ताकि प्राधिकरण की आय में वृद्धि की जा सके इसके अतिरिक्त आय बढ़ाने हेतु अन्य प्रयासों हेतु अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा क्रमवार बोर्ड के अनुमोदनार्थ प्रस्ताव प्रस्तुत किये जिन्हें बोर्ड सदस्यों द्वारा अनेक बहुमूल्य सुझावों के साथ स्वीकृति / प्रस्तावित कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान की गई।

Varanasi devlopment meeting
वाराणसी विकास प्राधिकरण के बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते कमिश्नर दीपक अग्रवाल

उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-16 के परन्तुक के अधीन उपविधि बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अंगीकृत किया गया।

भू-उपयोग परिसरों / क्रियायों की परिभाषाएं के अंतर्गत औद्योगिक शीर्षक के अधीन एक नयी उप श्रेणी ’’उ0प्र0 वेयर हाउसिंग तथा लॉजिस्टिक्स नीति-2018’’ (यथा संशोधित) के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अंगीकृत ।

उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-12 के अन्तर्गत मॉडल उपविधि ’’विकास प्राधिकरण (मुख्य मार्गों से सटे कतिपय भवनों के अग्रभाग की अनुरक्षण एवं मरम्मत) उपविधि-2021’’ के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अंगीकृत किया गया।

Varanasi beautification: वाराणसी के कमिश्नर ने खिड़कियां घाट के सौंदर्यीकरण व पुनर्निर्माण योजना के प्रगति की समीक्षा की

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किये गये कैटिल कालोनी योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा चोलापुर एवं छित्तमपुर में पशुपालकों को आवंटित भूखण्डों में आवंटियों द्वारा निर्धारित धनराशि जमा न किये जाने एवं भौतिक कब्जा प्राप्त न किये जाने के फलस्वरूप आवंटन निरस्त करने तथा नगर निगम, वाराणसी सीमान्तर्गत अवस्थित डेयरी फार्मों, गौ शालाओं व पशुपालकों के मध्य नीलामी पद्धति से आवंटन किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत सम्पूर्णानन्द कालोनी के तलपट मानचित्र में संशोधन कर भूखण्डों के आमेलन के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।

युगल किशोर (द्वारा मेसर्स रोमा बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा0लि0) के द्वारा आराजी संख्या-282, मौजा-धनेसरी, तहसील-पिण्डरा, जिला- वाराणसी के 1.119 हे0 भूमि पर प्रस्तुत प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निजी सहभागिता से किफायती आवास (अर्फोडेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप) नीति के अन्तर्गत भू-उपयोग परिवर्तन के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।

  • पेट्रोल पम्प / फिलिंग स्टेशन के अनुमन्यता हेतु भवन निर्माण एवं विकास उपविधि में शिथिलीकरण के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा शासन को संदर्भित किया गया ।
  • दशाश्वमेघ घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना निर्माण कार्य के अनुबन्ध में 21.23 प्रतिशत की वृद्धि (विचलन) का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत बृज इन्क्लेव कालोनी के तलपट मानचित्र में संशोधन कर भूखण्डों के आमेलन के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में गंगा के किनारे से 200 मीटर के अन्दर स्थित भवनों के मरम्मत/पुर्ननिर्माण से सम्बन्धित प्रकरणों में पक्ष से विकास शुल्क लिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत ।
  • केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा गोदौलिया चौराहे पर मल्टी लेबिल पार्किंग हेतु महायोजना में उल्लिखित ऊँचाई के शिथिल किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
  • संतगुरू रविदास स्मारक एवं पार्क से होकर रविदास घाट पर स्थित क्रुज में बैठने हेतु जाने वाले यात्रीगण का पार्क प्रवेश शुल्क में वृद्धि किये जाने एवं शुल्क की धनराशि को क्रूज संचालक द्वारा प्राधिकरण कोष में जमा करने सम्बन्धित प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा आवश्यक संशोधनों के साथ स्वीकृत किया गया।

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष महोदय एवं बोर्ड सदस्यों द्वारा अनेक बहुमूल्य निर्देश एवं सुझाव प्रदान किये गए। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ बैठक समाप्त की गई।

Whatsapp Join Banner Eng