martin sanchez Tzoe6VCvQYg unsplash

India corona taza updates: पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 44,658 नए मामले सामने आए

India corona taza updates: टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 61.22 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं

अहमदाबाद, 27 अगस्त: India corona taza updates: भारत में कोरोना के केस लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,658 नए कोरोना केस आए और 496 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. इससे पहले दिन 46,164 कोरोना मामले आए थे. वहीं 24 घंटे में 32,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं

केरल में सबसे ज्यादा 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गयी. जबकि 162 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गयी. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है

Fraud with Big B: बिग बी के खाते से रुपये उड़ानेवाला सीताराम मंडल फिर गिरफ्तार

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 61.22 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 44,658 नए मामले सामने आए

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.06 प्रतिशत हैं

भारत में वर्तमान में 3,44,899 सक्रिय मामले हैं

वर्तमान में रिकवरी दर 97.60 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों के दौरान 32,988 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,18,21,428 मरीज स्वस्थ हुए

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.10 प्रतिशत है; पिछले 63 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत है, यह पिछले 32 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है

अभी तक कुल 51.49 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

Whatsapp Join Banner Eng