Hindu Jagran Mahayagya: भारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष में हिन्दू जागरण महायज्ञ का आयोजन
Hindu Jagran Mahayagya: आर्य समाज मन्दिर के वेदपाठी छात्रों सहित उपस्थित यजमानों ने प्रदान की आहुतियाँ ।
रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 02 अप्रैल: Hindu Jagran Mahayagya: भारतीय नवसंवत्सर के उपलक्ष में नव वर्ष स्वागत समिति व आर्यसमाज मन्दिर के संयुक्त तत्वावधान में रामलीला रंगमंच पर हिन्दू शक्ति जागरण महायज्ञ का आयोजन किया गया , इस अवसर पर यज्ञ के गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद के प्रोफेसर कमलेश शास्त्री के ब्रह्मत्व में वैदिक ऋचाओं से आहुतियां प्रदान की गयी ।
इससे पूर्व में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद के प्रोफेसर कमलेश शास्त्री ने प्रकृति के नव अवतरण सहित नव वर्ष प्रतिप्रदा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय परम्परा में आने वाले पर्व की महत्वता को उल्लेखित किया ।
इस अवसर पर गुरुकुल अध्यक्ष आचार्य ओम प्रकाश , रामेश्वर जसमतिया , डा स्वामी महा चैतन्य सरस्वती , सत्य प्रकाश आर्य , यजमान गौरव गोयल ,उज्ज्वल सिंह , , बाबू सिंह परमार ,जगदीश टांक, वीरेन्द्रशर्मा,जालमगिरि , नरसा राम प्रमोद व्यास सहित, उपस्थित अन्य अतिथियों ने वेद मन्त्रों से आहुतियाँ देकर सुख समृद्धि की कामना की ।

इन्होंने बताया कि,क्या है, नव वर्ष पर यज्ञ ,पूजन व दीप प्रज्ज्वलन सहित दीप दान का महत्व
यज्ञ परोपकार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है – कमलेश शास्त्री ।
भारतीय नव वर्ष पूर्णतया वैज्ञानिक व प्राकृतिक है , इसी दिन प्रकृति के नव अवतरण के कई हिन्दू धर्म के पर्व उत्सव का आरम्भ होता है – आचार्य ओम प्रकाश
नव वर्ष पर नये संकल्प करके जनहित के कार्य करने चाहिए — गौरव गोयल ।
क्या आपने यह पढ़ा…200 days of Bhupendra Patel’s government: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार के 200 दिन उपलब्धियों पर एक नजर