गुजरात: राज्य में 31 जनवरी से शुरू हो जायेगी आंगनवाडी, तैयारियां शुरू

Whatsapp Join Banner Eng

अहमदाबाद 23 जनवरी। देश में कोरोना महामारी के कारण बंद राज्य की आंगनवाड़ियाँ अब 31 जनवरी से पुनः शुरू कर दी जायेगी। इनकी शुरूआती तैयारियाँ जोरो पर है। इन आंगनवाड़ियों में नन्हें बच्चों को उठने-बैठने की तालीम के साथ ही कुपोषण से बचने के लिए पोषणक्षम आहार भी दिये जाते है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद मार्च से ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिये गये थे। इसी के साथ ही राज्य की आंगनवाड़ियाँ भी बंद कर दी गई थी। राज्य सरकार के निर्णय के बाद राज्य में 10 वीं और 12 वीं कक्षा की स्कूलें 11 जनवरी से शुरू कर दी गई थी। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे देश में बंद आंगनवाड़ियाँ शुरू कर दी जायेंगी। इसी के मद्देनजर गुजरात की सभी आंगनवाड़ियाँ भी शुरू कर दी जायेगी। इनके शुरूआत की तैयारी स्थानीय तौर पर शुरू कर दी गई हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इनको शुरू करने के अपने आदेश में यह भी कहा है कि आंगनवाड़ियाँ शुरू करने के बाद उसमें आनेवाले बच्चों को कोरोना वायरस से दूर रखने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी संचालकों की रहेगी। उन्हें इसके लिए विविध कदम उठाने पड़ेंगे।

यह भी पढ़े…..आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को 2 साल की कारावास और 1 लाख रूपये का जुर्माना, जानिए क्या है वजह