Rajasthan

Gomukh Road: गोमुख रोड पर स्थित पुरानी बावड़ी को वन विभाग के द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ राजपूत युवा समाज में आक्रोश

Gomukh Road: राजपूत समाज एवं 16 गांव के समाज के पदाधिकारियों ने मिलकर एसडीम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 12 जुलाईः Gomukh Road: राजपूत युवा समाज एवं 16 गांव आबू पर्वत के सदस्यों व पदाधिकारियों खंड अधिकारी कार्यालय में जाकर एसडीएम को वन विभाग के द्वारा तोड़ी गई बावड़ी व घाणी के विरोध में ज्ञापन सौंपा। साथ ही उक्त स्थान पर शिवलिंग व मूर्ति के स्थापित होने की बात भी ज्ञापन में लिखी गयी हैं।

Gomukh Road:ज्ञापन में वन विभाग के विरूद्ध आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि पिछले 8 जून 2021 को वन विभाग ने उक्त स्थान पर बावड़ी को तोड़ दिया था। उसके बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि राज्यपाल महोदय के आने व उनके चले जाने के बाद बावड़ी को पुनःनिर्माण करवा दिया जायेगा। किंतु अभी तक उक्त स्थान पर कोई भी पुनः निर्माण नहीं हो पाया है।

Whatsapp Join Banner Eng

ज्ञापन में 5 दिनों तक इस समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात भी लिखी गई है।

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समय देवी सिंह देवल अध्यक्ष नगर कांग्रेस, नारायण सिंह राजपूत, युवा संगठन अध्यक्ष शैतान सिंह, पार्षद मंगल सिंह, कमल सिंह, गणपत सिंह, बाबू सिंह, मदन सिंह, पर्वत सिंह, नेम सिंह, भरत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Financial Assistance Scheme: मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ के लिए अब तक 390 लाभार्थियों ने किया आवेदन

देश की आवाज़ की तमाम खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें.