Rain pic 1

Rain In Himachal: हिमाचल में भयंकर बारिश, मांझी नदी ने दिखाया रौद्र स्वरुप

Rain In Himachal: हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह से मूशलाधार बारिश के कारण तबाही मच गई है

अहमदाबाद, 12 जुलाईः Rain In Himachal: हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह से मूशलाधार बारिश (Rain In Himachal) के कारण तबाही मच गई है। धर्मशाला के मकलोडगंज में बादल फटने से पानी का लेवल बढ़ गया और कई घरों व होटलों में पानी घुस गया। इतना ही पर्यटकों की गाड़िया भी पानी के तेज बहाव में बह गई। बताया जा रहा है कि पानी के तेज बहाव चार लोग भी बह गये है। फिलहाल लापता लोगों की खोजबीन जारी है।

जानकारी के मुताबिक बादल फटने से मांझी नदी में पानी के लेवल बढ़ गया। जिसमें पानी के बहाव में कई गाड़िया तबाह हो गई। इस वक्त पर्यटकों का जमावड़ा है। जिसके चलते कई पर्यटकों की गाड़ी नालों में बहने की खबर है।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कांगड़ा के डिप्टी आयुक्त निपुल जिंदल ने बताया कि घटना के चलते चार लोगों के लापता होने की खबर है। प्रशासन द्वारा चारों की खोजबीन की जा रही है। हालाकि तेज बारिश के कारण राहत- बचाव कार्रवाई में अड़चणे पैदा हउई है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Gomukh Road: गोमुख रोड पर स्थित पुरानी बावड़ी को वन विभाग के द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ राजपूत युवा समाज में आक्रोश