corona vaccine 10 2

Frontline workers: गुजरात में आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जायेगा कोरोना टीका

आज पहले ही दिन 70,000 से भी अधिक (Frontline workers) फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका दिया जायेगा।

अहमदाबाद 31 जनवरी। राज्य सरकार कोरोना का टीका डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को देने के बाद आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) को भी कोरोना का टीका देने की शुरूआत करेगी। आज पहले ही दिन 70,000 से भी अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका दिया जायेगा। अभी तक डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्य सुविधा से समृद्ध अन्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका दिया गया है।

Gujarat Frontline worker

स्वास्थ्य मंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि अभी तक हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की रसी दी गई थी। अब आज से फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का टीका देने की शुरूआत की जायेगी। फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स (Frontline workers) में पुलिस, कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी और सफाई कर्मचारी शामिल है। अभी तक 2,45,930 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका दिया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

29 वें दिन से उन्हें दूसरा डोज देने की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने बताया कि गुजरात में रविवार से 90 लाख बालकों को पोलियो की रसी पिलाने का अभियान भी शुरू किया जायेगा। उल्लेखनीय है देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था

यह भी पढ़े…..कोरोना की तीसरी वैक्सीन (COVOVAX Vaccine) जून में लॉन्च होने की संभावना,