Experimental lecture at vasanta college

Experimental lecture at vasanta college: वसंता कॉलेज के संगीत विभाग में सम्पन्न हुआ प्रायोगिक व्याख्यान

Experimental lecture at vasanta college: भारतीय संगीत में दुर्लभ संगीत वाद्य यन्त्र विषय पर प्रख्यात संगीतज्ञों के रोचक व्याख्यान

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 17 फरवरी: Experimental lecture at vasanta college: वसंत महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया। “भारतीय संगीत में दुर्लभ संगीत वाद्य यंत्र” विषयक कार्यक्रम में विशेषज्ञ संगीतकारों ने रोचक व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर रंजना सेठ, संगीत विभाग के सदस्यों एवं अतिथि कलाकारों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

प्रथम वक्ता के रूप में बेंगलुरु से पधारी दक्षिण भारतीय कर्नाटक संगीत में सरस्वती वीणा वादिका गीता नवाले थी। आपने सरस्वती वीणा की उत्पत्ति, इसके प्रमुख अंग, वादन विधि इत्यादि अवयवों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। प्रथम प्रस्तुति राग कनकांगी आदि तालम में दूसरी प्रस्तुति राग हिंडोलम रूपक ताल तथा अन्त में स्वरपल्लवी भी प्रस्तुत किया। आपके साथ पखावज पर पंडित आदित्य दीप ने संगति की तथा आधुनिक वाद्य गिटार पर गोपाल नवाले ने सहयोग प्रदान किया।

तत्पश्चात कोलकाता से पधारे पंडित बिशोके कुमार सिल ने उत्तर भारतीय ध्रुपद संगीत के अन्तर्गत लुप्त प्राय: वाद्य रूद्र वीणा के बारे में बताते हुए राग बसंत के कई प्रकारो का वर्णन किया। आपने प्रथम प्रस्तुति राग माया बसंत में चौताल, दूसरी प्रस्तुति राग कोयल बसंत में चौताल तथा अंत में सोहन बसंत राग में आलाप- जोड़ के पश्चात मत्त ताल में रचना प्रस्तुत किया। आपके साथ पखावज पर अंजन बैनर्जी ने सधी हुई संगत प्रदान किया।

संगीत, गायन एवं वाद्य विभागाध्यक्ष डॉ. जे. एन. गोस्वामी एवम डा. बिलंबिता बानीसुधा ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हनुमान प्रसाद गुप्त ने किया तथा अंत में कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ. संजय कुमार वर्मा ने सभी अतिथि वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाओ एवं छात्राओ के साथ पुरातन छात्राएं एवं यू. के. से पधारे विदेशी अतिथि भी उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ambassador india to bulgaria meets vice chancellor of BHU: बुल्गारिया में भारत के राजदूत ने बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से की मुलाकात

Hindi banner 02