Exam special train: जूनियर क्लर्क परीक्षा के लिए राजकोट से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल…

Exam special train: 09 अप्रैल को राजकोट और जूनागढ़ के बीच चलेंगी दो जोड़ी ‘परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन’

राजकोट, 08 अप्रैलः Exam special train: गुजरात सरकार द्वारा 09 अप्रैल (रविवार) को विभिन्न स्थानों पर “जूनियर कलर्क” की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट और जूनागढ़ के बीच 09 अप्रैल को एक दिन के लिए दो जोड़ी “परीक्षा स्पेशल ट्रेन” चलाने का निर्णय लिया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1) राजकोट-जूनागढ़-राजकोट स्पेशल ट्रेन

राजकोट-जूनागढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी एवं 08.50 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में जूनागढ़-राजकोट परीक्षा स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी एवं 17.00 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में भक्तिनगर, गोंडल, विरपुर, नवागढ़ एवं जेतलसर स्टेशनों पर रूकेगी।

2) जूनागढ़-राजकोट-जुनागढ़ स्पेशल ट्रेन

जूनागढ़-राजकोट परीक्षा स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 10.00 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में राजकोट-जूनागढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से 14.55 बजे प्रस्थान करेगी एवं 17.15 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में भक्तिनगर, गोंडल, विरपुर, नवागढ़ एवं जेतलसर स्टेशनों पर रूकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Salman khan demand OTT censorship: भाईजान ने की ओटीटी पर सेंसरशिप की मांग, कहा- आपकी बेटी…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें