Election Observer in Varanasi: वाराणसी में आयोग ने आदर्श चुनाव हेतु भेजे अपने प्रेक्षक

Election Observer in Varanasi: वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक वाराणसी पहुंचे

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 फ़रवरी:
Election Observer in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रो में आदर्श चुनाव संपन्न कराने हेतु, चुनाव आयोग ने अपने प्रेक्षकों को ड्यूटी पर तैनाती कर दी. आज सभी प्रेक्षक अपने अपने विधानसभा क्षेत्रो का जायजा लिया .

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वाराणसी के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए सभी प्रेक्षक सर्किट हाउस में निवासरत हैं।

विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा के सामान्य प्रेक्षक श्रीकांत पुष्टि(आईएएस 2003) मो0नं0-9437180410, 8081505192 व फोन नं0-0542-2509203 हैं.

सर्किट हाउस कक्ष संख्या-4, अजगरा के सामान्य प्रेक्षक अनंत लाल ज्ञानी (आईएएस 2011) मो0नं0-8134853710, 6307802974 व फोन नं0-0542-2509204 हैं.

सर्किट हाउस के कक्ष संख्या 5, शिवपुर के सामान्य प्रेक्षक श्रीमती अमृत कौर गिल (आईएएस 2010) मो0नं0-9872402604, 9305904952 व फोन नं0-0542-2509207 हैं.

सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-01, रोहनियां व वाराणसी शहर उत्तरी के सामान्य प्रेक्षक सुनील कुमार नायक (आईएएस 2008) मो0नं0-9437192587, 6393584312, रोहनियां के लिये फोन नं0-0542- 2509200 व वाराणसी शहर उत्तरी के लिए फोन नं0-0542-2509202 हैं

सर्किट हाउस के कक्ष संख्या- 11, वाराणसी शहर दक्षिणी एवं कैंटोनमेंट के सामान्य प्रेक्षक श्रीमती सी0नागा रानी (आईएएस 2010) मो0नं0- 9963320444, 8081127326, वाराणसी शहर दक्षिणी के लिए फोन नं0-0542- 2509208 तथा कैंटोनमेंट के लिए फोन नं0-0542-2509201 हैं.

सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-06, सेवापुरी के सामान्य प्रेक्षक श्री दिनेश कुमार (आईएएस 2007) मो0नं0-9162286276, 8081165937 व फोन नं0-0542-2509206 हैं.

सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-09 में निवासरत है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा, अजगरा व शिवपुर के व्यय प्रेक्षक सुशांत कुमार (आईआरएस- 2005) मो0नं0-8081146377, 9757154115 व फोन नं0-0542-2509211 हैं.

सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-10, विधानसभा क्षेत्र रोहनिया, शहर उत्तरी एवं शहर दक्षिणी के व्यय प्रेक्षक पशुपति नाथ पांडेय (आईआरएस-1994) मो0नं0-9305901853, 9711331199 व फोन नं0-0542-2509209 हैं.

सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-07 तथा विधानसभा क्षेत्र वाराणसी कैंट एवं सेवापुरी के व्यय प्रेक्षक उमेश कुमार अग्रवाल (आईआरएस-2009) मो0नं0-9305639495, 9969238156 व फोन नं0-0542-2509205 हैं.

सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-08 में निवासरत है। जनपद के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए पुलिस प्रेक्षक मदिरेड्डी प्रताप (आईपीएल-1991) जिनका मो0नं0-9848782043, 9305939095 व फोन नं0-0542-2500878 हैं तथा सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-12 में निवासरत है।

यह भी पढ़ें:Varanasi illegal sand mining report: जिलाधिकारी वाराणसी से एन जी टी ने मांगी अवैध बालू खनन की रिपोर्ट

Hindi banner 02