ECRKU

ECRKU: ईसीआरकेयू ने शहीदों व कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देकर मनाया मजदूर दिवस

ECRKU: विभिन्न मजदूर आंदोलनों में शहीद हुए अपने बहादुर साथियों के अतिरिक्त कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए रेलकर्मियों और विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 01 मई:
ECRKU: ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा 2 द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 मई 2021 को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर हिल कॉलोनी धनबाद स्थित शाखा कार्यालय में यूनियन के झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न मजदूर आंदोलनों में शहीद हुए अपने बहादुर साथियों के अतिरिक्त कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए रेलकर्मियों और विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर एनके खवास, उपस्थित रेलकर्मियों को अपने संबोधन में बताया कि इस महा आपदा में रेलकर्मियों ने अपनी जान की परवाह नहीं की। उन्होंने कर्तव्य पालन और राष्ट्र की सेवा में अपने को न्योछावर कर दिया। उन दिवंगत साथियों को भी हम सभी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने नैतिक और मानवीय दायित्व का निर्वहन करते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के दिवंगत विभूतियों जिसमें, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाज सेवी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, जनसेवक, आम नागरिक आदि को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही साथ मई दिवस का महत्व पर चर्चा की गई।

ECRKU: शाखा के वरीय उपाध्यक्ष राजू चौबे ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर शाखा सचिव ए के दा, मीडिया प्रभारी एनके खवास, आरके सिंह, एके दास, आरके प्रसाद, परमेश्वर कुमार, योगेश्वर महतो, कैलाश महतो, मनोज कुमार तिवारी, रंजीत कुमार, मृग भूषण सिंह, एम मंजेश्वर राव, सन्नी श्रीवास्तव, विजय प्रसाद, संदीप खमारु, विश्वजीत मुखर्जी, कौशल कुमार, एमके मुकेश, श्रवन कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े…..यूपीः (BJP MP)भाजपा सांसद ने अपनी सरकार की खोली पोल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाये सवाल

ADVT Dental Titanium