oxygen plant varanasi

Darekhu Oxygen Plant: दरेखु ऑक्सीजन प्लांट प्राणवायु के रूप में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने लगेगा: मंत्री रविंद्र जायसवाल

Darekhu Oxygen Plant: इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रति दिवस 400 सिलेंडर उत्पादन शुरू हो जाएगा, जो आगामी कुछ दिनों में ही बढ़कर 500 प्रति दिवस हो जाएगा

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 मई:
Darekhu Oxygen Plant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल की पहल पर रोहनिया स्थित दरेखू ऑक्सीजन प्लांट का टेस्टिंग आज सफल रहा। बुधवार से इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रति दिवस 400 सिलेंडर उत्पादन शुरू हो जाएगा। जो आगामी कुछ दिनों में बढ़कर 500 प्रति दिवस हो जाएगा।

मंत्री रविंद्र जायसवाल बुधवार को विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह के साथ गत 8 वर्षो से बंद पड़े इस दरेखू ऑक्सीजन प्लांट (Darekhu Oxygen Plant) का निरीक्षण किया तथा अपने सामने शुरुआत की टेस्टिंग कराई। टेस्टिंग पूरी तरह सफल रहा और बुधवार से इस प्लांट से 400 ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

Whatsapp Join Banner Eng

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि निश्चित रूप से इस प्लांट (Darekhu Oxygen Plant) के शुरू हो जाने से कोरोना के मरीजों को प्राणवायु के रूप में मिलने वाला ऑक्सीजन सुगमता के साथ सुलभ होने लगेगा। प्लांट का संचालन अन्नपूर्णा कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ अन्नपूर्णा कंपनी के लोग सहित विजय शक्ति व अखिलेश पाठक आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े…..Tomato: टमाटर- चेहरे के काले दाग मिटाए

ADVT Dental Titanium