Rail scrap

CR zero scrap mission: मध्य रेल का स्क्रैप से हुई करोड़ों की कमाई

CR zero scrap mission: मध्य रेल का स्क्रैप राजस्व 135.57 करोड़ रुपए अप्रैल-जुलाई 2022 की अवधि में अब तक का सर्वाधिक

मुंबई, 01 अगस्त: CR zero scrap mission: मध्य रेल ने सभी स्टेशनों, खंडों, प्रतिष्ठानों, डिपो, कारखानों, शेडों, कार्यस्थलों को सभी विभागों/मंडलों को स्क्रैप से मुक्त करने के लिए “शून्य स्क्रैप मिशन” प्राप्त करने की दिशा में अपने अथक प्रयास जारी रखे हैं।

चालू वर्ष के दौरान अप्रैल से जुलाई 2022 तक, मध्य रेल ने स्क्रैप की बिक्री से 135.57 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष अप्रैल से जुलाई 2021 की इसी अवधि के दौरान हासिल किए गए 98.67 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 37.40 प्रतिशत अधिक है।

मध्य रेल द्वारा उत्पन्न स्क्रैप बिक्री राजस्व रु.135.57 करोड़ किसी भी वर्ष में अप्रैल से जुलाई की अवधि के लिए स्क्रैप की बिक्री से उत्पन्न अब तक का सबसे अधिक राजस्व है।

यह भी पढ़ें:CR GM Safety Award: मध्य रेल के 14 कर्मचारी महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेल ने कहा कि स्क्रैप डिस्पोजल से न केवल राजस्व अर्जित होता है, बल्कि परिसर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल रखने में भी मदद मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे में विभिन्न स्थानों पर स्क्रैप सामग्री की पहचान की गई है और मध्य रेल सभी के डिस्पोजल के लिए मिशन मोड में काम करेगा।

Hindi banner 02