Okha-nathdwara express: इस तारीख से पुनः चलेगी ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस, जानें विस्तार से…

  • 10 अगस्त से फिर से चलेगी ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस

Okha-nathdwara express: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्‍या 19575/19576 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस को बहाल करने का निर्णय लिया गया

राजकोट, 01 अगस्तः यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्‍या 19575/19576 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस (Okha-nathdwara express) को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 19575/19576 ओखा-नाथद्वारा ट्रेन (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस ओखा से प्रति बुधवार सुबह 08:20 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 12.41 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 06:30 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19576 नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस नाथद्वारा से प्रति गुरुवार रात्रि में 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन राजकोट दोपहर में 13:50 बजे और ओखा शाम को 18:55 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणन्द, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मंदसोर, नीमच, चित्तौड़गढ़ और मावली स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे जिसमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 सेकंड स्लीपर, 4 जनरल और 2 लगेज वान कोच शामिल हैं। ट्रेन संख्‍या 19575 ओखा-नाथद्वार एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 4 अगस्त से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sanjay raut in ED custody: शिवसेना नेता संजय राउत को कोर्ट ने इस तारीख तक ईडी हिरासत में भेजा, पढ़ें…

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Hindi banner 02