CORONA VIRUS2 e1623736164824

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के नये 954 मामले और 2 मरीजों की मौत

(Corona Virus)

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के नये 954 मामले और 2 मरीजों की मौत

अहमदाबाद, 16 मार्चः राज्य में कोरोना संक्रमण फिर से अपने पैर पसार रहा है। राज्य में आज मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नये 954 मामले सामने आये है और 2 मरीज की मौत हुई है। राज्य में आज इस संक्रमण से 703 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में दर्ज 954 मामलों में से सूरत में सर्वाधिक 292 मामले सामने आये हैं। अहमदाबाद में 247, वड़ोदरा में 109 और राजकोट में 85 मामले सामने आये हैं। राज्य में दर्ज दोनों मौतें अहमदाबाद में हुई है। राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 4,427 लोगों की मौत हो चुकी है।

ADVT Dental Titanium

राहत की बात यह है कि राज्य में अभी तक कुल 2,70,658 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल 4,966 एक्टिव केस है जिसमें से 58 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है। राज्य में आज 1,41,270 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। राज्य में अभी तक कुल 22,15,092 लोगों को सफलतापूर्वक टीका लगाया जा चुका है।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य के 4 महानगरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू

गुजरात में कोरोना का संक्रमण बढ़ने से राज्य सरकार की नींद उड़ गयी है। राज्य सरकार ने अब रात्री कर्फ्यू अहमदाबाद सहित चार महानगरों में बढ़ाकर 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया है। मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक इस संबंध में अंतिम निर्णय किया गया। अब 17 से 31 मार्च तक अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा और सूरत में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

यह भी पढ़े.. कार और बाइक के बाद अब जानिए ट्रेन (Train) में कितने होते हैं गियर