एक बार फिर बढ़े कोरोना (Corona) के मामले, नये 775 मामले और 2 लोगों की मौत

(Corona)

एक बार फिर बढ़े कोरोना (Corona) के मामले, नये 775 मामले और 2 लोगों की मौत

अहमदाबाद, 14 मार्चः राज्य में कोरोना (Corona) फिर रफ्तार पकड़ते नजर आ रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 775 मामले सामने आये हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है। दर्ज हुई 2 मौतों में से अहमदाबाद में 1 और सूरत में 1 मरीज की मौत हुई है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 579 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ADVT Dental Titanium

गुजरात सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अभी तक कुल 4,422 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में अभी तक कुल 2,68,775 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। राज्य का रिकवरी रेट 96.89 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 4,200 एक्टिव केस है जिनमें से 53 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

दर्ज 775 मामलों में से सूरत में सबसे अधिक 206 मामले, अहमदाबाद में 187, वड़ोदरा में 84 और राजकोट में 77 नये मामले सामने आये हैं। एक सूरत ही ऐसा शहर है जहाँ युके और आफ्रिकन दोनों स्ट्रेन का केस पाया गया है। राज्य में अभी तक कुल 19,33,388 लोगों को कोरोना की प्रथम डोज और 4,89,135 व्यक्तियों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। राज्य में आज 90,829 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।

यह भी पढ़े.. एक साल बाद 15 वर्ष पुराने सरकारी वाहनों (Government Vehicles) का नहीं होगा नवीकरण