Corona patient ward edited

गुजरात में कोरोना (Corona) के नये 2,252 मामले और 8 मरीजों की मौत

(Corona)

राज्य में कोरोना (Corona) का कोहराम लगातार जारी है

अहमदाबाद, 29 मार्चः राज्य में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 2,252 मामले सामने आये है वहीं 8 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में आज इस संक्रमण से 1,731 मरीज ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में दर्ज 8 मौतें अहमदाबाद में 3, सूरत में 3, पंचमहाल और राजकोट में 1-1 हुई है।

ADVT Dental Titanium

गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में दर्ज 2,252 मामलों में से सूरत में सर्वाधिक 677 मामले सामने आये है। वहीं अहमदाबाद में नये 612 मामले, राजकोट में नये 242 मामले, वड़ोदरा में नये 236 मामले और गांधीनगर में नये 44 मामले सामने आये हैं। राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 4,500 मरीजों की मौत भी हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य में अभी तक कुल 2,86,577 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल 12,041 एक्टिव केस है जिसमें से 149 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है।

यह भी पढ़े.. मेरे घर का आधा काम मेरे पति रविन्द्र करते हैं, रिवाबा को ऐसा क्यों कहना पड़ा, देंखे Rivaba viral video