Conclusion of Motivation Workshop at VCW

Conclusion of Motivation Workshop at VCW: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में अभिप्रेरणा कार्यशाला का समापन

Conclusion of Motivation Workshop at VCW: समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद तुषार तम्हाने ने खेल विधि का प्रयोग करके, गणित विषय को रोचक बनाया

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 14 दिसंबरः Conclusion of Motivation Workshop at VCW: राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में बी.एड. एवं एम.एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु दो दिवसीय विशेष अभिप्रेरणा सह कार्यक्रम सहकारी शाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला का विषय ‘अन्वेषण और खोज के माध्यम से सीखना: क्रियात्मक-प्रशिक्षण’ था।

कार्यशाला के प्रथम दिवस श्रीपर्णा तम्हाणे ने सामाजिक विषय एवं भाषा पर तथा द्वितीय दिवस पर शिक्षाविद तुषार तम्हाणे ने विज्ञान एवं गणित शिक्षण हेतु शिक्षण-सहायक सामग्री बनाना एवं गणित-शिक्षण हेतु विविध युक्तियां बताए। इसके साथ ही खेल-विधि का प्रयोग करते हुए गणित को रोचक एवं मजेदार विषय के रूप में स्थापित किया।

शिक्षक-प्रशिक्षक तुषार तम्हाणे को शिक्षा विभाग के सह प्राचार्य डॉ.जय सिंह द्वारा अंगवस्त्र तथा डॉ. पूनम श्रीवास्तव द्वारा कृष्णमूर्ति की पुस्तकों से सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यशाला का संचालन प्रो.आशा पांडेय ने किया। मुख्य वक्ता का परिचय कार्यक्रम संयोजिका एवं विभागाध्यक्षा प्रो.सुजाता साहा द्वारा दिया गया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ.जय सिंह ने दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के डॉ. विभा सिंह पटेल, रंजीत मराक, डॉ.प्रवीण कुमार, प्रियंका पटेल, प्रसेनजीत रॉय एवं डॉ. दिलीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi Visit in Kashi: 17 दिसंबर को काशी आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें